बेरूत: रेसिडेंशियल अपार्टमेंट पर इजरायली एयर स्ट्राइक, 10 की मौत, 25 घायल…
बेरूत: रेसिडेंशियल अपार्टमेंट पर इजरायली एयर स्ट्राइक, 10 की मौत, 25 घायल…
बेरूत,। मध्य बेरूत में एक रेसिडेंशियल अपार्टमेंट को निशाना बनाकर की गई इजरायली एयर स्ट्राइक में कम से कम 10 लोगों की मौत हो गई और 25 अन्य घायल हो गए। यह जानकारी स्थानीय टीवी चैनल अल-जदीद ने दी। एयर स्ट्राइक में जकाक ब्लाट क्षेत्र के घनी आबादी वाले इलाके को निशाना बनाया गया।
समाचार एजेंसी सिन्हुआ के अनुसार, पीड़ितों को अस्पताल पहुंचाया गया और नागरिकों से रक्तदान करने की अपील की गई।
यह लगातार दूसरा दिन था जब इजरायल ने मध्य बेरूत पर हमला किया। इजरायली हवाई हमलों से नागरिकों में खौफ पैदा हो गया है। कई लोग अपने घरों को छोड़कर सुरक्षित जगहों पर चले गए हैं।
एयर स्ट्राइक का टारगेट क्या था यह अभी तक पता नहीं चल पाया है।
रविवार को इजरायल ने सीरिया की बाथ पार्टी के ऑफस पर हवाई हमला किया। यह दफ्तर रास अल-नबा क्षेत्र और मध्य बेरूत के सोडेको स्क्वायर कमर्शियल सेंटर के बीच स्थित है।
इस हमले में दो हवा से सतह पर मार करने वाली मिसाइलें दागी गईं, जिसमें हिजबुल्लाह के मीडिया प्रमुख मोहम्मद अफीफ और सात अन्य लोग मारे गए।
रविवार शाम को इजरायल ने एक अन्य हमला किया। इस अटैक का टारगेट हिजबुल्लाह के दक्षिणी मोर्चे पर ऑपरेशन अधिकारी महमूद मादी था।
हमले में बेरूत के मार एलियास स्ट्रीट पर मादी परिवार की एक इलेक्ट्रॉनिक दुकान पर हमला किया गया, जिसमें तीन लोगों की मौत हो गई और कई अन्य घायल हो गए।
इजरायली सेना 23 सितंबर से लेबनान पर एयर स्ट्राइक कर रही है। उसने सीमा पार एक ‘सीमित’ जमीनी अभियान भी चलाया है, जिसका उद्देश्य कथित तौर पर हिजबुल्लाह को कमजोर करना है। वहीं लेबनानी ग्रुप भी इजरायल पर मिसाइलें दाग कर पलटवार कर रहा है।
8 अक्टूबर, 2023 को हिजबुल्लाह ने गाजा में हमास के प्रति एकजुटता जाहिर करते हुए इजरायल पर रॉकेट दागने शुरू किए थे। नवीनतम घटनाक्रम इसी संघर्ष का विस्तार है।
दीदार ए हिन्द की रीपोर्ट