‘बिग बॉस 15’ में पहुंचते ही कटरीना ने लगाई सलमान की क्लास, कहा- मेरे लिए गाना गाओ
‘बिग बॉस 15’ में पहुंचते ही कटरीना ने लगाई सलमान की क्लास, कहा- मेरे लिए गाना गाओ
मुंबई, 30 अक्टूबर। ‘बिग बॉस 15’ में इस ‘वीकेंड का वार’ एपिसोड में खूब धमाल मचने वाला है। एक तरफ जहां होस्ट सलमान खान घरवालों की तगड़ी क्लास लेंगे, वहीं दूसरी ओर कटरीना कैफ (Katrina Kaif) उनकी क्लास लेने पहुंचेंगी। मेकर्स ने आने वाले एपिसोड का प्रोमो रिलीज किया है, जिसमें सलमान और कटरीना के अलावा रोहित शेट्टी भी नजर आ रहे हैं।
कटरीना और रोहित शेट्टी फिल्म ‘सूर्यवंशी’ के प्रमोट करने ‘बिग बॉस’ के घर पहुंचे। लेकिन मौका मिला तो कटरीना ने सलमान की क्लास भी लगा दी। उन्होंने रोहित शेट्टी से सलमान की शिकायत भी की। शेयर किए गए प्रोमो में दिखाया गया है कि रोहित शेट्टी जज बनते हैं और वो सलमान और कटरीना को सामने बिठाते हैं। इसके बाद कटरीना का शिकायत का सिलसिला शुरू होता है।
लिंक पर क्लिक कर पढ़िए ”दीदार ए हिन्द” की रिपोर्ट
ट्विटर जल्द ही अपने ब्लू टिक सब्सक्राइबर्स के लिए लाएगा नया फीचर
कटरीना कहती हैं, ‘ये शूट पे हमेशा लेट आते हैं।’ यह सुनकर सलमान कहते हैं, ‘कबूल है।’ इसके बाद कटरीना कहती हैं कि सलमान को उनके लिए एक गाना, गाना होगा। इस पर सलमान ‘ओ मेरे दिल के चैन’ गाते हैं और साथ में फनी डांस करने लगते हैं। उनका डांस देख कटरीना की हंसी छूट पड़ती है।
‘सूर्यवंशी’ दिवाली के मौके पर 5 नवंबर को थिअटर्स में रिलीज हो रही है। फिल्म में कटरीना के अलावा अक्षय कुमार, अजय देवगन, रणवीर सिंह, जावेद जाफरी, गुलशन ग्रोवर, जैकी श्रॉफ और निकितन धीर नजर आएंगे।
लिंक पर क्लिक कर पढ़िए ”दीदार ए हिन्द” की रिपोर्ट
प्रदेश में एक लोकसभा और तीन विधानसभा सीटों पर उपचुनाव के लिए मतदान शुरू