बारिश से वायु प्रदूषण में सुधार, लोगों ने ली राहत की सांस
बारिश से वायु प्रदूषण में सुधार, लोगों ने ली राहत की सांस

नोएडा, 08 जनवरी। राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र में शुक्रवार देर रात से शुरू हुई तेज बारिश व हवा के चलते वायु प्रदूषण की स्थिति काफी सुधर गई है। यहां के ज्यादातर शहर ग्रीन तथा यलो जोन में आ गए हैं, जबकि 2 दिन पूर्व यहां के सभी शहर रेड जोन में चल रहे थे। प्रदूषण घटने की वजह से लोगों ने राहत की सांस ली है। शुक्रवार देर रात से शुरू हुई तेज बारिश व हवा ने राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र की फिजा बदल दी है। प्रदूषण मापक ऐप समीर के अनुसार शनिवार को गाजियाबाद की एक्यूआई 125, दिल्ली की 118, फरीदाबाद की 117 नोएडा की 97, ग्रेटर नोएडा की 90, बल्लभगढ़ की 97, पलवल की 53, गुरुग्राम की 150, बहादुरगढ़ की 82, आगरा की 66, बागपत की 130, बुलंदशहर की 98, हापुड़ की 130, मेरठ की 116, सोनीपत की 96, दर्ज की गई। एनसीआर में हो रही बारिश तथा चल रही तेज हवा के चलते ठंड काफी बढ़ गई
लिंक पर क्लिक कर पढ़िए ”दीदार ए हिन्द” की रिपोर्ट
फर्जी चालान: ईडी ने कारोबारी की संपत्तियां कुर्क की
है। ठिठुरन बढ़ने की वजह से लोग घरों में दुबक गए हैं। दीपावली के बाद वायु प्रदूषण के स्तर में तेजी से बढ़ोत्तरी हुई थी। जिसकी वजह से राष्ट्रीय हरित प्राधिकरण की तरफ से प्रदूषण नियंत्रण कराने के लिए शहर में ग्रेप लगाया गया। इस दौरान प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के साथ प्राधिकरण की तरफ से नियमों का उल्लंघन करने वालों के खिलाफ कार्रवाई की गई। प्रदूषण नियंत्रण करने के लिए स्माग गन लगाने के साथ एंटी स्माग टावर भी शहर में लगाया गया, और विभिन्न उपाय किए गए, जिसका खास असर नहीं दिखा। हालांकि दो दिनों तक तेज रफ्तार में हवा बहने के साथ हुई हल्की बारिश से प्रदूषण में सुधार हुआ है। जिले में 8 किलोमीटर से अधिकतम 12 किलोमीटर प्रतिघंटा की रफ्तार से हवा बह रही है। वहीं न्यूनतम तापमान 12 डिग्री और अधिकतम 15 डिग्री दर्ज किया गया है।
लिंक पर क्लिक कर पढ़िए ”दीदार ए हिन्द” की रिपोर्ट
आयकर विभाग ने तंबाकू व्यवसायी के घर छापा मारा