बाजार में छुरे से पत्नी की हत्या करने का आरोपी शख्स गिरफ्तार
महाराष्ट्र : भिवंडी बाजार में छुरे से पत्नी की हत्या करने का आरोपी शख्स गिरफ्तार
ठाणे, 20 दिसंबर। ठाणे जिले के भिवंडी में 46 वर्षीय एक व्यक्ति को एक दिन पहले बाजार में पत्नी की कथित तौर पर हत्या करने के लिए सोमवार को गिरफ्तार किया गया।
भिवंडी टाउन पुलिस थाना के एक अधिकारी ने बताया कि आनंद रामभाउ वाघमरे और उसकी पत्नी मीना (40) के बीच अक्सर लड़ाई होती थी और रविवार
लिंक पर क्लिक कर पढ़िए ”दीदार ए हिन्द” की रिपोर्ट
‘ओमीक्रोन’ को लेकर सरकार पूरी तरह सतर्क, निपटने के लिए हर स्तर पर तैयारी जारी : मांडविया
शाम करीब साढ़े पांच बजे ऐसी ही एक बहस के बाद उसने वराला देवी मंदिर के पास बाजार में एक छुरे से पत्नी पर हमला कर दिया और उसकी हत्या कर दी।
उन्होंने बताया कि आनंद ने तुरंत वराला देवी झील में कूदकर आत्महत्या करने की कोशिश की, लेकिन पास से गुजर रहे एक व्यक्ति ने उसे बचाया और पुलिस के हवाले कर दिया। आरोपी को पानी से खींचे जाने का वीडियो तुरंत में सोशल मीडिया पर वायरल हो गया।
लिंक पर क्लिक कर पढ़िए ”दीदार ए हिन्द” की रिपोर्ट
लोकसभा ने जैव विविधता विधेयक को संसद की संयुक्त समिति के पास भेजा