बागडे, भजनलाल एवं देवनानी ने उधवानी को दी श्रद्धांजलि…
बागडे, भजनलाल एवं देवनानी ने उधवानी को दी श्रद्धांजलि…

जयपुर, 24 अप्रैल । राजस्थान के राज्यपाल हरिभाऊ किसनराव बागडे, मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा एवं विधानसभा अध्यक्ष वासुदेव देवनानी ने जम्मू कश्मीर के पहलगाम में आतंकवादी हमले में जान गंवाने वाले नीरज उधवानी को गुरुवार को यहां श्रद्धांजलि अर्पित की गई।
श्री बागडे ने यहां मॉडल टाउन स्थित श्री उधवानी के निवास पर पहुंचकर उनके पार्थिव शरीर पर पुष्पांजलि अर्पित की। राज्यपाल ने इस दौरान नीरज के शोक संतप्त परिजनों को ढाढस भी बंधाया। उन्होंने ईश्वर से उनकी आत्मा की शांति और शोकाकुल परिजनों को यह भारी दुख सहन करने की शक्ति प्रदान करने की कामना की।
श्री शर्मा ने भी श्री उधवानी के पार्थिव शरीर पर पुष्प चक्र अर्पित कर उन्हें श्रद्धांजलि दी। मुख्यमंत्री ने प्रातः श्री उधवानी के जयपुर में मॉडल टाउन स्थित अपार्टमेंट पर शोक संतप्त परिजनों से मुलाकात कर उन्हें ढांढस बंधाया।
इसी तरह श्री देवनानी ने भी श्री उधवानी के आवास पर पहुंचकर उनकी पार्थिव देह पर पुष्प चक्र अर्पित कर श्रृद्धांजलि अर्पित की। उन्होंने शोक संतृप्त परिजनों को इस दुःख को सहन करने का ढांढस बंधाया तथा दिवंगत की आत्मा को शांति के लिए परमपिता परमेश्वर से प्रार्थना की।
उल्लेखनीय है कि पहलगाम की बैसरन घाटी में आतंकवादियों ने हमला कर जयपुर के चार्टर्ड एकाउंटेंट नीरज उधवानी (33) की हत्या कर दी थी।
दीदार ए हिन्द की रीपोर्ट