बाइक सवार बदमाशों ने महिला से आईफोन लूटा
बाइक सवार बदमाशों ने महिला से आईफोन लूटा
नोएडा, 23 नवंबर। शहर निवासी संजना सैनी कुछ दिन पहले सेक्टर-50 गई थीं। वह अपने मोबाइल पर बात करती चल रही थीं। इसी दौरान पीछे से आए बाइक सवार दो बदमाशों ने उनसे आईफोन मोबाइल लूट लिया और भाग गए। उन्होंने पुलिस के ऑनलाइन पोर्टल पर शिकायत की थी। सेक्टर-49 पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। अगाहपुर निवासी सूरज ने दो दिन पहले अपनी बाइक को घर के बाहर खड़ा किया था। कुछ देर बाद वह वापस लौटे तो उसकी बाइक चोरी हो चुकी थी। उन्होंने सेक्टर-49 थाने में शिकायत दी है। सेक्टर-18 मार्केट से चोरों ने योगेंद्र की कार चोरी कर ली। उन्होंने मामले की शिकायत सेक्टर-20 पुलिस से की है।
लिंक पर क्लिक कर पढ़िए ”दीदार ए हिन्द” की रिपोर्ट
राकांपा नेता शशिकांत शिंदे के समर्थकों ने पार्टी के सतारा स्थित कार्यालय पर किया पथराव