बाइक सवारों ने युवक को लूटा
बाइक सवारों ने युवक को लूटा
नोएडा, 31 अक्टूबर। सेक्टर-71 सी ब्लॉक के गेट पर रविवार सुबह बाइक सवार दो बदमाशों ने युवक से पिस्तौल के बल पर मोबाइल फोन और दो हजार रुपये लूट लिए। घटना को अंजाम देने के बाद आरोपी भाग गए। पीड़ित के पिता ने फेज-3 थाने में घटना की शिकायत दी है। जानकारी के अनुसार सेक्टर-71 सी-6/4 निवासी नीलेश कुमार ने फेज-3 थाने में शिकायत दी है कि उनका बेटा शुव्रत रविवार सुबह लगभग 11:15 बजे ब्लॉक के गेट पर किसी काम से गया था। इसी दौरान वहां पर एक बाइक सवार दो बदमाश पहुंचे। आरोप है कि बदमाशों ने शुव्रत से पिस्तौल के बल पर डरा धमकाकर मोबाइल फोन और दो हजार रुपये लूट लिए। घटना के बाद आरोपी मौके से फरार हो गए। इसके बाद पीड़ित युवक ने घटना की जानकारी परिजनों को दी। नीलेश की शिकायत पर फेज-3 पुलिस मामले की जांच कर रही है।
लिंक पर क्लिक कर पढ़िए ”दीदार ए हिन्द” की रिपोर्ट
बीजेडी ने कीमतों में बढ़ोतरी को लेकर किया विरोध प्रदर्शन