बाइकों की भिड़ंत में एक की मौत, दो गम्भीर घायल..
बाइकों की भिड़ंत में एक की मौत, दो गम्भीर घायल..

फर्रुखाबाद, 14 जून। कोतवाली कायमगंज क्षेत्र में बाइकों में हुई आमने-सामने भिड़ंत में एक की मौत हो गई। दो गम्भीर रुप से घायल हो गए। कोतवाली क्षेत्र के गांव उलिया पुर निवासी नरेंद्र सिंह (42) पुत्र रामस्वरूप बाइक से अपने घर जा रहा था। जब वह कायमगंज अचरा मार्ग पर बिजलीघर के पास पहुंचा, तभी उसकी बाइक की सामने से आ रही बाइक में जोरदार भिड़ंत हो गई। जिसमें वह गंभीर रूप से घायल हो गया। वहीं, दूसरी बाइक पर सवार भानु तथा विपिन निवासी अकराबाद थाना कंपिल भी गंभीर रूप से घायल हो गए। सूचना पर पहुंची 108 एंबुलेंस द्वारा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र कायमगंज में भर्ती कराया गया। जहां डॉक्टर ने नरेंद्र सिंह को देखते ही मृत घोषित कर दिया। वही, भानु तथा विपिन का उपचार किया गया। भानु ने बताया कि कोतवाली कायमगंज क्षेत्र के गांव च्योलारा में उसकी बहन की ननद की शादी थी। जिसमें वह लोग भात भरने के लिए आए। भात भरने के बाद वह अपने घर वापस जा रहे थे, तभी रास्ते में यह घटना घटित हो गई। नरेंद्र के परिजनों के पहुंचते ही कोहराम मच गया। कोतवाली पुलिस ने शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
दीदारे हिन्द की रिपोर्ट