बर्फबारी से जगह-जगह राजमार्ग बंद

उत्तराखंड: धनोल्टी-सुरकंडा में बर्फबारी से जगह-जगह राजमार्ग बंद

-राजमार्ग 707 ए सुवाखोली, काणाताल में फंसे पर्यटक

-राजमार्ग खोलने के लिए जगह-जगह लगी है जेसीबी

नई टिहरी, 23 जनवरी। उत्तराखंड के ऊंचाई वाले इलाकों में दूसरे दिन भी रिमझिम बारिश से जनपद टिहरी गढ़वाली में शीतलहर जारी है। धनोल्टी, काणाताल और सुरकंडा मंदिर क्षेत्र में जमकर बर्फबारी होने से राजमार्ग 707 ए सुवाखोली, काणाताल सहित जगह-जगह पर बंद हैं। यहां बर्फबारी का आनंद लेने पहुंचे पर्यटकों के वाहनों के जगह-जगह फंस जाने से परेशानी का सामना करना पड़ा।

प्रशासन ने राजमार्ग को खोलने के लिए जगह-जगह पर जेसीबी लगाई हैं। आवाजाही के लिए शाम तक मार्ग को सुचारु करने का दावा स्थानीय प्रशासन ने किया है। लगातार हो रही बारिश से जिले के लोगों को शीतलहर का सामना करना पड़ रहा है। व्यापारी अंगीठी का सहारा लेकर ठंड से बचने का प्रयास कर रहे हैं। अगले दो दिनों तक मौसम के इसी तरह से बने रहने के आसार बताए जा रहे हैं।

लिंक पर क्लिक कर पढ़िए ”दीदार ए हिन्द” की रिपोर्ट

कोविड के बावजूद 2021 में गुरुग्राम मे कार्यालय स्थल की मांग दोगुनी हुई, नोएडा में भी मामूली वृद्धि

Related Articles

Back to top button