बरेली में विजिलेंस ने पकड़ा अवैध बिजली मीटरों का जखीरा…

बरेली में विजिलेंस ने पकड़ा अवैध बिजली मीटरों का जखीरा…

बरेली, 21 मार्च। बिजली विभाग के सतर्कता दस्ते ने बरेली के फरीदपुर में एक संविदा कर्मी आवास से बड़ी तादाद में मीटर, उपकरण और केबिल आदि बरामद किये है। मौके पर बिजली चोरी भी पकड़ी है।
पुराना, नया मीटर लगाने और मीटर रीडिंग में हेराफेरी कर लाखों रुपए महीने लोगों से वसूले जा रहे थे, विभाग को करोड़ों का चूना लगाया जा रहा है। विजिलेंस ने इस मामले में दो अलग-अलग एफआईआर दर्ज कराई है।
क्षेत्राधिकारी विद्युत विजिलेंस मीनाक्षी शर्मा ने गुरुवार को बताया कि फरीदपुर में संविदा लाइनमैन रोहतास शर्मा के आवास में चार किलोवाट बिजली चोरी का मामला दर्ज किया है। साथ ही आवास परिसर से 74 विद्युत मीटर, विभागीय सामग्री आदि बरामद होने पर धारा 136 और 137 में एफआईआर दर्ज किया है।
मुख्य अभियंता बरेली जोन प्रथम ब्रह्मपाल ने बताया फरीदपुर में संविदा लाइनमैन के मकान / परिसर में नीचे बनी दुकान, कमरे में 75 मीटर बीजल कंडक्टर वायर व 1 नम्बर ट्रासंफार्मर बेस चैनल, 1 नम्बर 11 केवी पिन इन्सुलेटर बरामद हुआ है। उन्होंने बताया कि मामला गंभीर है जांच कराई जा रही है। जिससे पता चल सके कौन-कौन अधिकारी इसमें शामिल है। चिन्हित अधिकारियों और कर्मचारियों पर सख्त कार्रवाई होगी।

दीदार ए हिन्द की रीपोर्ट

Related Articles

Back to top button