बनारसी रंग में रंगे नजर आए उत्कर्ष शर्मा, माथे पर लगाया भस्म तो ‘मलइयो’ का चखा स्वाद.

बनारसी रंग में रंगे नजर आए उत्कर्ष शर्मा, माथे पर लगाया भस्म तो ‘मलइयो’ का चखा स्वाद.

वाराणसी, । अपनी अपकमिंग फिल्म ‘वनवास’ की रिलीज को लेकर अभिनेता उत्कर्ष शर्मा बेहद उत्साहित हैं। फिल्म के प्रमोशन में जुटे शर्मा अभिनेत्री सिमरत कौर और टीम के साथ शिवनगरी काशी पहुंचे। अभिनेता ने सोशल मीडिया पर तस्वीरें शेयर कर फैंस को इसकी झलक दिखाई।

इंस्टाग्राम पर तस्वीरें शेयर कर ‘गदर’ अभिनेता ने कैप्शन में लिखा, “सुंदर काशी विश्वनाथ मंदिर के दर्शन किए और फिर भारत की सबसे पुरानी दुकानों में से एक से मलइयो (एक खास तरह की बनारसी मिठाई) और कचौड़ियों का लुत्फ उठाया। लेकिन मुझे मुश्किल से एक निवाला मिला। स्वाइप करें और जानें क्यों? वनवास 20 दिसंबर।“

मजेदार तस्वीरों की सीरीज में से एक में उत्कर्ष मंदिर के प्रांगण में हाथ जोड़े नजर आए, जहां उनके पीछे काशी विश्वनाथ मंदिर का शिखर दिखाई दे रहा। दूसरी तस्वीर में उनके माथे पर भस्म लगा है और वह मलइयो का लुत्फ उठाते दिख रहे। तीसरी तस्वीर में सिमरत कौर बनारस की मशहूर कचौड़ी, सब्जी और जलेबी का लुत्फ उठाती दिख रही हैं। अभिनेता ने एक वीडियो भी शेयर किया, जिसमें सिमरत कौर अपने सामने टेबल पर पड़े सारे व्यंजन को अपना बताती नजर आईं।

उत्कर्ष शर्मा सोशल मीडिया पर सक्रिय रहते हैं और अक्सर एक से बढ़कर एक पोस्ट शेयर करते रहते हैं। फिल्म के प्रमोशन में जुटे अभिनेता ने इससे पहले एक पोस्ट शेयर कर बताया था कि उन्होंने ‘पुष्पा 2’ देख ली है। अभिनेता ने एक वीडियो के साथ कैप्शन में लिखा, “पुष्पा मोड ऑन।”

20 दिसंबर को सिनेमाघरों में रिलीज हो रही ‘वनवास’ का टीजर 29 अक्टूबर को आउट हुआ था। परिवार, सम्मान, रोमांस और मनोरंजन से भरपूर फिल्म का निर्देशन ‘गदर’, ‘गदर 2’ निर्देशक अनिल शर्मा ने किया। निर्देशन के साथ ही ‘वनवास’ का निर्माण और लेखन भी उन्होंने ही किया है।

जी स्टूडियोज के बैनर तले बनी फिल्म में नाना पाटेकर, उत्कर्ष शर्मा के साथ खुशबू सुंदर, राजपाल यादव, सिमरत कौर रंधावा, मनीष वाधवा, अश्विनी कालसेकर जैसे मंझे हुए सितारे भूमिका में हैं।

दीदार हिन्द की रीपोर्ट

Related Articles

Back to top button