बदमाश ने महिला के गले से सोने की चेन तोड़ी
बदमाश ने महिला के गले से सोने की चेन तोड़ी
नोएडा, नवंबर। सेक्टर-28 में मंगलवार दिनदहाड़े दुपहिया सवार बदमाश ने महिला के गले से सोने की चेन तोड़ ली और फरार हो गया। महिला ने इस संबंध में सेक्टर-20 थाने में शिकायत दी है। सीमा ने पुलिस को शिकायत दी है कि वह घरेलू सहायिका का काम करती है। वह दोपहर करीब साढ़े बारह बजे सेक्टर-28 में स्वाति चतुर्वेदी के घर काम करने जा रही थी। रास्ते में पीछे से स्कूटी पर सवार होकर बदमाश आया। उसने मास्क लगा रखा था। उसने पास आकर अपनी स्कूटी की स्पीड कम की और उनके गले से सोने की चेन तोड़कर भाग गया। उन्होंने उसे पकड़ने के लिए शोर मचाया लेकिन वह हाथ नहीं आया। इसके बाद उन्होंने पुलिस को सूचना दी। पुलिस ने आरोपी की तलाश में घटनास्थल के आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाली है।
लिंक पर क्लिक कर पढ़िए ”दीदार ए हिन्द” की रिपोर्ट
तीन शराब तस्कर गिरफ्तार