टायर दुकान में भीषण आग
बड़वानी में टायर दुकान में भीषण आग
बड़वानी, 26 अक्टूबर। मध्यप्रदेश के बड़वानी जिले के सेंधवा कस्बे के मध्य स्थित एक टायर दुकान में आज सुबह भीषण आग लग जाने के चलते बचाव कार्य जारी है। सेंधवा के तहसीलदार मनीष पांडे ने बताया कि पुराने आगरा मुंबई राष्ट्रीय राजमार्ग पर शहर के मध्य स्थित एक टायर दुकान तथा गोदाम में अज्ञात कारणों से भीषण आग लग गई। सूचना मिलते ही दमकल की सहायता से आग बुझाने के प्रयास आरंभ कर दिए गए हैं। इसी भवन में रहने वाले अन्य लोगों को सुरक्षित निकाल लिया गया है। टायर दुकान के तीन
लिंक पर क्लिक कर पढ़िए ”दीदार ए हिन्द” की रिपोर्ट
अक्टूबर को हिंदू विरासत माह के तौर पर मना रहे हैं अमेरिकी
मंजिला भवन में सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया की शाखा भी है और बैंक कर्मियों को सूचित कर आवश्यक कार्रवाई आरंभ कर दी गई है। आसपास की अन्य दुकानों को भी खाली कराया जा रहा है। जिला कलेक्टर शिवराज सिंह वर्मा ने बताया कि अन्य स्थानों से भी दमकल भेज आग पर काबू पाने के प्रयास किए जा रहे हैं। आग इतनी भीषण है कि इसका धुआं कई किलोमीटर से दिखाई दे रहा है।
लिंक पर क्लिक कर पढ़िए ”दीदार ए हिन्द” की रिपोर्ट
अक्टूबर को हिंदू विरासत माह के तौर पर मना रहे हैं अमेरिकी