बजाज ऑटो की खुदरा बिक्री दिसंबर में तीन प्रतिशत घटी
बजाज ऑटो की खुदरा बिक्री दिसंबर में तीन प्रतिशत घटी
मुंबई, 03 जनवरी। दोपहिया वाहन विनिर्माता कंपनी बजाज ऑटो की कुल खुदरा बिक्री दिसंबर 2021 में तीन प्रतिशत घटकर 3,62,470 इकाई की रह गई।
कंपनी ने सोमवार को जारी बयान में कहा कि उसने इससे पिछले वर्ष, इसी महीने में कुल 3,72,532 इकाई की बिक्री की थी।
बजाज के अनुसार कंपनी की घरेलू बिक्री हालांकि दिसंबर 2021 में पांच प्रतिशत बढ़कर 1,45,979 इकाई पर पहुंच गई, जो दिसंबर 2020 में 1,39,606 इकाई थी।
लिंक पर क्लिक कर पढ़िए ”दीदार ए हिन्द” की रिपोर्ट
देश के संघीय ढांचे को कमजोर करने की कोशिश है राज्यों का मनमाना आचरण?
कंपनी के दोपहिया वाहनों की बिक्री समीक्षाहीन महीने में छह प्रतिशत घटकर 3,18,769 इकाई की रह गई। दिसंबर 2020 में यह 3,38,584 इकाई की थी।
बयान के अनुसार दिसंबर 2020 में बेचे गए 33,948 वाहनों की तुलना में पिछले महीने के दौरान निर्यात समेत कुल वाणिज्यिक वाहनों की बिक्री 29 प्रतिशत बढ़कर 43,701 इकाई हो गई।
इसके अलावा दिसंबर 2021 में कुल निर्यात (दोपहिया और वाणिज्यिक वाहन दोनों) भी सात प्रतिशत घटकर 2,16,491 इकाई रह गया, जो दिसंबर 2020 में 2,32,926 इकाई था।
लिंक पर क्लिक कर पढ़िए ”दीदार ए हिन्द” की रिपोर्ट
देश में एक दिन में 22781 कोरोना के सक्रिय मामले बढ़े