बंगलादेश में कोरोना से दो लोगों की मौत…

बंगलादेश में कोरोना से दो लोगों की मौत…

ढाका, 29 जून । बंगलादेश में कोरोना संक्रमण (कोविड-19) से दो लोगों की मौत हो गयी और सात नए मामले दर्ज किए गए है। बंगलादेश में पिछले 24 घंटों में कोरोना संक्रमण से दो लोगों की मौत हो गयी जिससे इस महीने में अब तक मरने वालों की संख्या बढ़कर 22 हो गई है।
राजधानी ढाका में इस साल पांच जून को कोविड-19 से पहली मौत दर्ज की गयी थी।
शनिवार को स्थानीय समयानुसार सुबह 8:00 बजे तक 24 घंटों में दैनिक परीक्षण सकारात्मकता दर बढ़कर 3.87 प्रतिशत हो गई।
आधिकारिक आंकड़ों के अनुसार पिछले 24 घंटों में 174 नमूनों का परीक्षण किया गया।
बंगलादेश की अंतरिम सरकार ने कई पड़ोसी देशों में कोविड-19 संक्रमण के मामलों में फिर से वृद्धि के बीच लोगों से उन गंतव्यों की यात्रा करने से परहेज करने को कहा है जब तक कि आवश्यक न हो। यहां प्राधिकारियों ने संबंधित विभागों को संक्रमण को फैलने से रोकने के लिए सभी बंदरगाहों पर स्वास्थ्य जांच और निगरानी उपायों को बढ़ाने के निर्देश भी दिए हैं।

दीदार ए हिन्द की रीपोर्ट

Related Articles

Back to top button