फिल्म निशानची का गाना पिजन कबूतर रिलीज..
फिल्म निशानची का गाना पिजन कबूतर रिलीज..

मुंबई, 08 सितंबर एमेज़ॅन एमजीएम स्टूडियोज़ इंडिया की आने वाली फिल्म निशानची का गाना पिजन कबूतर रिलीज हो गया है। अनुराग कश्यप निर्देशित फिल्म निशानची की कहानी दो जुड़वा भाइयों बबलू और डबलू की रोमांचक ज़िंदगी पर आधारित है, जो एक-दूसरे की तरह दिखते तो हैं लेकिन उनके विचार और मान्यताएँ बिल्कुल अलग हैं। इस फिल्म का निर्माण अजय राय और रंजन सिंह ने जार पिक्चर्स के बैनर तले, फ्लिप फिल्म्स के सहयोग से किया है। पटकथा प्रसून मिश्रा, रंजन चंदेल और अनुराग कश्यप ने लिखी है।
वेदिका पिंटो, मोनिका पंवार, मोहम्मद जीशान अय्यूब और कुमुद मिश्रा जैसे बहुमुखी कलाकारों की महत्वपूर्ण भूमिकाओं के साथ, निशांची 19 सितंबर को सिनेमाघरों में रिलीज होने के लिए तैयार है।इस फिल्म का गाना पिजन कबूतर रिलीज हो गया है। ज़ी म्यूज़िक कंपनी ने इस ऑफबीट और बेहद कैची ट्रैक का म्यूज़िक वीडियो रिलीज कर दिया है। इस गाने को जहां भूपेश सिंह ने गाया है, वहीं इसे कंपोज करने से लेकर बोल लिखने तक का काम ऐश्वर्य ठाकरे ने किया है, जो फिल्म में बतौर लीड एक्टर डबल रोल में नजर आने वाले हैं।
ऐश्वर्य ठाकरे ने अकहा, “जब से मैंने एक्टिंग शुरू की, मेरा सपना था कि मेरी पहली फिल्म में मेरा बनाया हुआ गाना भी हो।” उन्होंने कहा, “शूटिंग पूरी होने के बाद, मैं अनुराग सर के साथ एल्बम के एक खास गाने को शेयर करने के लिए बेसब्र था, और एक रात, सुबह के तीन बजे, मुझे नींद नहीं आ रही थी। मैं उठा, अपना कीबोर्ड और गिटार लिया और कहानी के चुलबुले और शैतानी एनर्जी को कैद करने के लिए आइडिया रिकॉर्ड करने लगा। सुबह तक, मैंने पूरा गाना रिकॉर्ड कर लिया था और उन्हें भेज दिया था। उन्होंने पांच दिल वाले इमोजी के साथ जवाब दिया और कहा, ‘यह मेरा पसंदीदा गाना है। इसे पूरा करो और मुझे भेजो।’ भूपेश सर ने गाने के बोल रिकॉर्ड किए, और जब अनुराग सर ने इसे सुना, तो उन्होंने बस इतना कहा, ‘यह फिल्म में है।’ अपनी पहली फिल्म के लिए एक गाने को कंपोज करने और लिखने का सपना पूरा होना मेरे लिए खास था।”
दीदार ए हिन्द की रीपोर्ट