फिल्म ‘डाकू महाराज’ का ट्रेलर रिलीज..
फिल्म ‘डाकू महाराज’ का ट्रेलर रिलीज..
मुंबई, 05 जनवरी दक्षिण भारतीय फिल्म अभिनेता नंदमुरी बालकृष्ण की आने वाली फिल्म डाकू महाराज’ का ट्रेलर रिलीज हो गया है।
फिल्म ‘डाकू महाराज’ के ट्रेलर नंदमुरी का जबर्दस्त एक्शन प्रशंसकों को बेहद पसंद आ रहा है। तो वहीं इस फिल्म में बॉबी देओल को देखकर प्रशंसक काफी खुश और उत्साहित हैं। निर्माताओं ने ट्रेलर रिलीज कर प्रशंसकों की उत्सुकता को और अधिक बढ़ा दिया है।
बॉबी कोली निर्देशित डाकू महाराज में थमन का शानदार बैकग्राउंड स्कोर ट्रेलर के प्रभाव को बढ़ाता है, जबकि बर्फ से भरे जंगल सहित कई आश्चर्यजनक सीन इसकी सिनेमाई अपील को बढ़ाते हैं। बालकृष्ण के अलावा फिल्म डाकू महाराज में उर्वशी रौतेला,श्रद्धा श्रीनाथ, प्रज्ञा जायसवाल ने भी महत्वपूर्ण भूमिकाएं निभाई हैं। नागा वामसी और साई सौजन्या निर्मित डाकू महाराज 12 जनवरी को रिलीज होने वाली है।
दीदार ए हिन्द की रीपोर्ट