फर्राटा धाविका हिमा दास ने महाकुंभ में गंगा में डुबकी लगाई.

फर्राटा धाविका हिमा दास ने महाकुंभ में गंगा में डुबकी लगाई.

महाकुंभ नगर (उत्तर प्रदेश), स्टार फर्राटा धाविका हिमा दास ने महाकुंभ नगर आकर गंगा में डुबकी लगाई।

धिंग एक्सप्रेस के नाम से मशहूर हिमा यहां अपने दोस्तों के साथ आई थी और अपने अध्यात्मिक गुरू केशव दास जी महाराज से आशीर्वाद लिया।

महाराज ने कहा, ‘‘जब हिमा को महाकुंभ में पूर्वोत्तर शिविर के बारे में पता चला तो वह आये बिना रह नहीं सकी। वह अपने दोस्तों के साथ आई, गंगा में डुबकी लगाई और रविवार को चली गई।’’

उन्होंने कहा, ‘‘वह इस अनुभव को लेकर काफी रोमांचित थी और नामघर देखने भी आई।’’

जकार्ता एशियाई खेल 2018 की स्वर्ण पदक विजेता हिमा 16 महीने का निलंबन खत्म होने के बाद वापसी की तैयारी में है। उनका निलंबर 22 जुलाई 2023 से 21 नवंबर 2024 तक था।

दीदार ए हिन्द की रीपोर्ट

Related Articles

Back to top button