फर्नीचर के गोदाम में आग, कोई हताहत नहीं
महाराष्ट्र: पुणे में फर्नीचर के गोदाम में आग, कोई हताहत नहीं
पुणे, 09 नवंबर। महाराष्ट्र के पुणे शहर में मंगलवार को फर्नीचर के एक गोदाम में भीषण आग लग गई। अधिकारियों ने बताया कि घटना में कोई हताहत नहीं हुआ तथा गोदाम में रखा फर्नीचर और कच्चा माल आग में जलकर खाक हो गया। अग्निशमन विभाग के एक अधिकारी ने बताया कि पिसोली इलाके में स्थित गोदाम में तड़के साढ़े तीन बजे के आसपास आग लगी। उन्होंने कहा, ‘मौके पर दमकल की 13-14 गाड़ियां भेजी गईं तीन घंटे बाद आग पर काबू पाया जा सका।’ अधिकारी ने बताया कि आग से कोई हताहत नहीं हुआ। आग लगने के कारण का पता अभी तक नहीं चला है।
लिंक पर क्लिक कर पढ़िए ”दीदार ए हिन्द” की रिपोर्ट
हुक्का बेचने और कोविड नियमों का उल्लंघन करने के आरोप में कैफे मालिक और प्रबंधक गिरफ्तार