फरार आजीवन कारावास का शातिर मुठभेड़ में घायल
फरार आजीवन कारावास का शातिर मुठभेड़ में घायल
नोएडा, 27 नवंबर। हत्या के मामले में आजीवन कारावास की सजा से दंडित होने के बाद, नाम बदलकर राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र में अपराध कर रहे एक बदमाश को एसटीएफ नोएडा यूनिट तथा गाजियाबाद पुलिस ने एक मुठभेड़ के दौरान गिरफ्तार किया है। इसके पास से पुलिस ने एक मोटरसाइकिल, पिस्टल व कारतूस भी बरामद किया है। एसटीएफ नोएडा यूनिट के एसपी कुलदीप नारायण ने बताया कि गाजियाबाद के रहने वाले व्यापारी अमित कुमार का अपहरण हो गया था। एसटीएफ ने इस मामले में कार्रवाई करते हुए 13 नवंबर को उन्हें बरामद किया तथा दो बदमाश जसवीर और योगेश को गिरफ्तार किया। उन्होंने बताया कि पूछताछ के दौरान दोनों बदमाशों ने पुलिस को बताया कि उनका एक साथी पियूष त्यागी उर्फ अमित शर्मा उर्फ ओम शर्मा उर्फ त्यागी उर्फ राज शर्मा भी घटना में शामिल था। उन्होंने बताया कि इस मामले की जांच कर रही एसटीएफ ने आज एक पुलिस मुठभेड़ के दौरान पियूष त्यागी को गिरफ्तार किया है। पुलिस द्वारा चलाई गई
लिंक पर क्लिक कर पढ़िए ”दीदार ए हिन्द” की रिपोर्ट
थानाधिकारी 50 हजार रुपये की रिश्वत लेते गिरफ्तार
गोली उसके पैर में लगी है। उन्होंने बताया कि यह बदमाश अपहरण, लूट, रंगदारी वसूलने तथा हत्या करने के कई मामलों में पूर्व में गिरफ्तार हो चुका है। उन्होंने बताया कि थाना मोदीनगर क्षेत्र में वर्ष 2006 में हुई डॉक्टर हर्षवर्धन की हत्या के मामले में वह जेल गया था। वर्ष 2012 में जेल से छूट कर बाहर आया। इस मामले में 2 अगस्त वर्ष 2016 को न्यायालय ने इसे आजीवन कारावास की सजा सुनाई। उस दिन पियूष त्यागी न्यायालय में मौजूद नहीं था और तभी से वह फरार चल रहा है। उन्होंने बताया कि इसके खिलाफ कोर्ट द्वारा वारंट जारी किया गया है। इसके बाद यह नाम बदल बदल कर लूट व अपहरण के साथ लोगों से रंगदारी वसूलने लगा। उन्होंने बताया कि यह बदमाश नोएडा के थाना फेस-2 पुलिस द्वारा भी गिरफ्तार किया गया था, लेकिन उस समय इसने पुलिस को अपना गलत नाम अमित शर्मा बताया। इस बदमाश ने पुलिस की वर्दी पहन कर थाना टीला मोड़ क्षेत्र में व्यापारी अमित का अपहरण किया था। उन्होंने बताया कि इसके खिलाफ गाजियाबाद नोएडा के विभिन्न थानों में 8 से ज्यादा मुकदमे दर्ज हैं।
लिंक पर क्लिक कर पढ़िए ”दीदार ए हिन्द” की रिपोर्ट
थानाधिकारी 50 हजार रुपये की रिश्वत लेते गिरफ्तार