फतेहपुर में सिर, हाथ कटा युवती का शव बरामद, पहचान नहीं…
फतेहपुर में सिर, हाथ कटा युवती का शव बरामद, पहचान नहीं…
फतेहपुर (उप्र), । फतेहपुर जिले के कल्याणपुर थाना क्षेत्र में कोरसम नहर से सटी झाड़ियों में शुक्रवार सुबह एक अज्ञात युवती का सिर एवं दोनों हाथ कटा शव मिला है। पुलिस ने यह जानकारी दी।
फतेहपुर के पुलिस अधीक्षक (एसपी) उदयशंकर सिंह ने बताया कि शुक्रवार सुबह कल्याणपुर थाना क्षेत्र में कोरसम नहर से लगी झाड़ियों में करीब 30 साल की एक अज्ञात युवती का शव बरामद हुआ है, उसका सिर और दोनों हाथ कटे हुए हैं।
उन्होंने बताया कि शव के पास ही दो बोरों में ‘हाइब्रिड’ बैंगन (भाटा) मिले हैं। ‘हाइब्रिड’ (संकर नस्ल के) बैंगन की खेती कानपुर जिले महाराजपुर क्षेत्र में की जाती है।
सिंह का कहना है कि संभवत: महिला इसी क्षेत्र की रहने वाली थी और उसकी पहचान कराने की कोशिश की जा रही है।
उन्होंने बताया कि मृत महिला की पहचान और घटना के अनावरण के लिए पुलिस की चार टीम गठित की गई हैं एवं जल्द ही आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।
दीदार ए हिन्द की रपोर्ट