प्रदेश में कोविड-19 का एक नया मामला, छह और मरीज हुए ठीक
अरुणाचल प्रदेश में कोविड-19 का एक नया मामला, छह और मरीज हुए ठीक
ईटानगर, 22 नवंबर। अरुणाचल प्रदेश में एक दिन में कोविड-19 का एक नया मामला सामने आया और इस दौरान छह और मरीज ठीक हुए। राज्य निगरानी अधिकारी (एसएसओ) डॉ. एल जाम्पा ने बताया कि राज्य में संक्रमण के अभी तक 54,929 लोग संक्रमण मुक्त हो चुके हैं, जिनमें से छह मरीज रविवार को ठीक हुए।
राज्य में मरीजों के ठीक होने की दर 99.42 प्रतिशत है। पिछले 24 घंटे में संक्रमण से मौत का कोई नया मामला सामने नहीं आया और मृतक संख्या 280 है। राज्य में अभी 38 लोगों को कोरोना वायरस संक्रमण का इलाज चल रहा है।
लिंक पर क्लिक कर पढ़िए ”दीदार ए हिन्द” की रिपोर्ट
संसद सत्र से पहले आज दिल्ली पहुंचेंगी ममता बनर्जी
जाम्पा ने बताया कि अरुणाचल प्रदेश में अभी तक 11,96,026 नमूनों की कोविड-19 संबंधी जांच की गई है। इनमें से 172 नमूनों की जांच कल यानी रविवार को की गई और राज्य में संक्रमण दर 0.58 प्रतिशत है।
राज्य के टीकाकरण अधिकारी दिमोंग पाडुंग ने बताया कि राज्य में अभी तक 13,81,862 लोगों को कोविड-19 रोधी टीकों की खुराक दी गई है।
लिंक पर क्लिक कर पढ़िए ”दीदार ए हिन्द” की रिपोर्ट
देश में कोरोना की धीमी पड़ती रफ्तार, स्वस्थ होने वालों की संख्या अधिक