प्रदेश अध्यक्ष गोविंद डोटासरा करेंगे कांग्रेस आलाकमान से मुलाकात
राजस्थान प्रदेश अध्यक्ष गोविंद डोटासरा करेंगे कांग्रेस आलाकमान से मुलाकात
नई दिल्ली, 23 नवंबर। कांग्रेस के राजस्थान प्रदेश अध्यक्ष गोविंद डोटासरा मंगलवार को पार्टी के शीर्ष नेताओं से मुलाकात कर सकते हैं।गौरतलब है कि गोविंद डोटासरा सोमवार शाम दिल्ली पहुँचे थे। जिसके बाद उन्होंने देर शाम, वॉररूम में आयोजित पार्टी की रणनीति बैठक में हिस्सा लिया। जानकारी के अनुसार मंगलवार को डोटासरा दिल्ली में मौजूद राजस्थान प्रभारी माकन, पार्टी के संगठन महासचिव केसी
वेणुगोपाल, हरियाणा प्रभारी पवन बंसल, कर्नाटक प्रभारी व महासचिव रणदीप सिंह सुरजेवाला और कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी से मुलाकात करेंगे। इस दौरान डोटासरा संगठन विस्तार और पार्टी गतिविधियों को लेकर शीर्ष नेताओं से चर्चा करेंगे। दरअसल राजस्थान में मंत्रिमण्डल विस्तार के बाद अब जल्द ही प्रदेश संगठन में नियुक्तियां की जाएंगी।
लिंक पर क्लिक कर पढ़िए ”दीदार ए हिन्द” की रिपोर्ट
प्रधानमंत्री मोदी बृहस्पतिवार को अंतरराष्ट्रीय विमानतल की आधारशिला रखेंगे
जिन वरिष्ठ विधायकों को मंत्रिमंडल में जगह नहीं मिल पाई है कांग्रेस के उन विधायकों को पार्टी संगठन में राज्य स्तर से जिला स्तर तक अहम जिम्मेदारी देगी। पार्टी संगठन में कई नियुक्तियां की जाएगी। साथ ही प्रदेश में कई कमिटियों के सदस्य और अध्यक्षों की नियुक्ति की जाएंगी।
फिलहाल प्रदेश अध्यक्ष गोविंद डोटासरा की ओर से, संगठन में किए जाने वाली तमाम नियुक्तियों के लिए चयन किया जा चुका है जिस पर अंतिम मोहर कांग्रेस आलाकमान की ओर से लगना बाकी है। इसी सिलसिले में गोविंद डोटासरा कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी और प्रदेश प्रभारी अजय माकन से मुलाकात करेंगे।
उल्लेखनीय है कि एक व्यक्ति एक पद का हवाला देते हुए गोविंद डोटासरा ने हाल ही में राजस्थान के शिक्षा राज्य मंत्री पद से इस्तीफा दिया था। जिसके बाद राजस्थान मंत्रिमंडल का विस्तार किया गया है।
लिंक पर क्लिक कर पढ़िए ”दीदार ए हिन्द” की रिपोर्ट
प्रधानमंत्री मोदी बृहस्पतिवार को अंतरराष्ट्रीय विमानतल की आधारशिला रखेंगे