पेरिस ओलंपिक में पहले दिन भारत…
पेरिस ओलंपिक में पहले दिन भारत…
चेटरॉक्स/पेरिस, 28 जुलाई पेरिस ओलंपिक में भारतीय खिलाड़ियों ने शनिवार को अपने अभियान का आगाज कुछ इस तरह किया।
पुरूष हॉकी :
भारत ने न्यूजीलैंड को 3.2 से हर
निशानेबाजी :
10 मीटर एयर पिस्टल महिला :
मनु भाकर फाइनल में
रिदम सांगवान 15वें स्थान पर
10 मीटर एयर पिस्टल पुरूष :
अर्जुन सिंह चीमा 18वें स्थान पर
सरबजोत सिंह नौवे स्थान पर
10 मीटर एयर राइफल मिश्रित टीम :
संदीप सिंह और इलावेनिल वालारिवन 12वें स्थान पर
अर्जुन बबूता और रमिता जिंदल छठे स्थान पर
बैडमिंटन :
चिराग शेट्टी.सात्विक साइराज रंकीरेड्डी पुरूष युगल में पहला मैच जीते
लक्ष्य सेन पुरूष एकल में जीते
अश्विनी पोनप्पा और तनीषा क्रास्टो की जोड़ी महिला युगल में हारी
टेबल टेनिस :
हरमीत देसाई ने पहला मैच जीता
नौकायन :
बलराज पंवार पुरूष एकल स्कल में चौथे स्थान पर, रेपेचेज खेलेंगे
मुक्केबाजी :
प्रीति पवार महिलाओं के 54 किलोवर्ग के अंतिम 16 में
दीदार ए हिन्द की रीपोर्ट