‘पेड्डी’ के लिए कड़ी मेहनत कर रहे हैं राम चरण…
‘पेड्डी’ के लिए कड़ी मेहनत कर रहे हैं राम चरण…

मुंबई, 21 जुलाई । ग्लोबल स्टार रामचरण अपनी आने वाली फिल्म पेड्डी के लिये कड़ी मेहनत कर रहे हैं।
रामचरण इन दिनों अपनी महत्वाकांक्षी फिल्म ‘पेड्डी’ के लिए पूरी मेहनत और लगन के साथ काम कर रहे हैं। इस फिल्म का निर्देशन बुच्ची बाबू सना कर रहे हैं और इसे वृध्दि सिनेमा के तहत वेंकट सतीश किलारू प्रोड्यूस कर रहे हैं, जबकि मैथ्री मूवी मेकर्स और सुकुमार राइटिंग्स इस प्रोजेक्ट को प्रस्तुत कर रहे हैं। भव्य स्तर पर बनाई जा रही यह फिल्म अपने प्रोमोशनल कंटेंट के जरिए पहले ही देशभर में काफी चर्चा बटोर चुकी है। खासकर पहले जारी की गई झलक ने सभी भाषाओं और क्षेत्रों में दर्शकों को रोमांचित कर दिया।
अब फिल्म का अगला लंबा और बेहद अहम शेड्यूल कल से शुरू होने जा रहा है। इस महत्वपूर्ण चरण से पहले राम चरण अपने किरदार के लिए खुद को पूरी तरह से ढालने में लगे हुए हैं। उन्होंने जबरदस्त ट्रेनिंग की है और अपने शरीर को एक दमदार, ऊर्जा से भरे अवतार में ढाल लिया है। उनकी हाल की जिम फोटो में वे घनी दाढ़ी, पीछे बंधे बाल और एक बेहद ताकतवर काया में नजर आ रहे हैं ,जो उनके कठोर अनुशासन और संकल्प का नतीजा है। यह ट्रांसफॉर्मेशन सिर्फ दिखावे के लिए नहीं है, बल्कि उनके किरदार और कहानी के प्रति उनकी प्रतिबद्धता का प्रमाण है। वाकई में राम चरण इस अवतार में एक ग्रीक गॉड की तरह लग रहे हैं, पूरी तरह से ‘बेस्ट मोड’ में।फिल्म ‘पेड्डी’ 27 मार्च, 2026 को रिलीज़ होने वाली है
दीदारे ए हिन्द की रीपोर्ट