पुलिस ने अपहृत लड़की को मुक्त कराया
पुलिस ने अपहृत लड़की को मुक्त कराया
ब्रह्मपुर (ओडिशा), 29 नवंबर। गंजाम जिला पुलिस ने तीन दिन पहले अपहृत 17 वर्षीय एक लड़की को मुक्त कराया और 12वीं के एक छात्र को दुष्कर्म के आरोप में गिरफ्तार कर लिया। अस्का पुलिस थाने के प्रभारी पी. के. साहू ने रविवार को बताया कि अस्का पुलिस ने लड़की को नुआपाड़ा जिले से मुक्त कराया।
आरोपी की पहचान कलासंधपुर के निवासी के रूप में हुई है जो कि अस्का पुलिस क्षेत्र में पड़ता है। अपहृत लड़की 11वीं की छात्रा है। किशोरी को उसके माता-पिता को सौंप दिया गया है।
लिंक पर क्लिक कर पढ़िए ”दीदार ए हिन्द” की रिपोर्ट
ऑस्ट्रेलिया के पीएम ने कोरोना के नए वेरिएंट ओमिक्रॉन पर राज्य के नेताओं की बुलाई बैठक
साहू ने बताया कि आरोपी की चिकित्सकीय जांच अस्का के उप संभागीय अस्पताल में हुई जबकि पीड़ित की जांच ब्रह्मपुर के एमकेसीजी चिकित्सा कॉलेज सह अस्पताल में कराई गई। पीड़िता का बयान सीआरपीसी की धारा 164 के तहत दर्ज किया गया है।
पुलिस ने बताया कि लड़की का अपहरण कर आरोपी उसे नुआपाड़ा में अपने एक रिश्तेदार के यहां ले गया। पुलिस की एक टीम ने वहां पहुंचकर लड़की को मुक्त कराया और आरोपी व्यक्ति को गिरफ्तार किया।
लिंक पर क्लिक कर पढ़िए ”दीदार ए हिन्द” की रिपोर्ट
ऑस्ट्रेलिया के पीएम ने कोरोना के नए वेरिएंट ओमिक्रॉन पर राज्य के नेताओं की बुलाई बैठक