पुलिस के साथ मुठभेड़ में पेशेवर अपराधी गिरफ्तार, हथियार बरामद…
पुलिस के साथ मुठभेड़ में पेशेवर अपराधी गिरफ्तार, हथियार बरामद…

जालंधर, 01 मई । पंजाब में जालंधर के मकसूदां इलाके में गुरुवार सुबह जालंधर ग्रामीण पुलिस के साथ मुठभेड़ में एक पेशेवर अपराधी गोली लगने से घायल हो गया। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक हरविन्द्र विर्क ने बताया कि आरोपी की पहचान अमृतसर निवासी साजन नैयर के तौर पर की गयी है। उन्होंने बताया कि आरोपी के पास से तीन पिस्टल बरामद की गयी हैं। साजन के खिलाफ अमृतसर, फिरोजपुर, गुरदासपुर जिलों में करीब 20 आपराधिक मामले दर्ज हैं। एसएसपी विर्क ने बताया कि जालंधर देहात के सीआईए स्टाफ की टीम ने तड़के लगभग 5.30 बजे मकसूदां थाना के अंर्तगत गांव अमानतखां के निकट जांच नाका लगाया गया था। इस दौरान पुलिस ने एक बाइक सवार युवक को रोका। पुलिस टीम को देख कर बाइक सवार युवक ने पुलिस पर फायरिंग कर दी और गांव नंगल की तरफ भाग निकला। सीआईए स्टाफ ने पीछा किया और कुछ दूरी पर आरोपी को घेर लिया। क्रॉस फायरिंग के दौरान पुलिस की गोली साजन के पैर में लगी। सूचना मिलते ही जालंधर देहात के एस.एस.पी. हरविन्द्र विर्क, एसपी इनवेस्टीगेशन सर्बजीत राए, डी.एस.पी. करतारपुर विजय कंवरपाल, डीएसपी इन्द्रजीत सिंह मौके पर पहुंचे। शुरूआती जांच में सामने आया है कि साजन नय्यर पंजाब के विभिन्न जिलों में अवैध हथियारों की सप्लाई कर रहा था। पुलिस अब उससे पूछताछ कर रही है कि वह ये हथियार किसे और क्यों पहुंचा रहा था। पुलिस अधिकारियों ने बताया कि आरोपी के खिलाफ संबंधित धाराओं में मामला दर्ज कर लिया गया है और उसके नेटवर्क की जांच जारी है।
दीदार ए हिन्द की रीपोर्ट