पुलिस आयुक्त से जमीअत उलमा के प्रतिनिधिमण्डल ने की मुलाकात
पुलिस आयुक्त से जमीअत उलमा के प्रतिनिधिमण्डल ने की मुलाकात
-पुलिस आयुक्त ने जमीअत के कल्याणकारी कार्यों में सहयोग का आश्वासन दिया

कानपुर, 18 जनवरी। जनपद के नये पुलिस कमिश्नर विजय सिंह मीणा से मंगलवार को दोपहर जमीअत उलमा उत्तर प्रदेश के उपाध्यक्ष मौलाना अमीनुल हक अब्दुल्लाह कासमी ने नगर जमीअत के अध्यक्ष डा. हलीमुल्लाह खां, सचिव कारी अब्दुल मुईद चौधरी, मौलाना अंसार अहमद जामई और कार्यालय सचिव मुहम्मद साद के साथ मुलाकात की।
प्रतिनिधिमंडल ने कानपुर आगमन पर उनका स्वागत किया। इस अवसर पर मौलाना अब्दुल्लाह कासमी ने जमीअत उलमा हिन्द का संक्षिप्त परिचय दिया और 1919 से स्थापित सबसे बड़ी संस्था है। संस्था द्वारा अंग्रेजों के विरूद्ध बिना भेदभाव, धर्म के समस्त भारतवासियों को एक मंच पर एकत्र करके उनको हौसला, हिम्मत और ताकत देकर देश से बाहर करने में भूमिका अदा की है।
लिंक पर क्लिक कर पढ़िए ”दीदार ए हिन्द” की रिपोर्ट
पुलिस ने अपहृत पांच वर्षीय बच्चे का शव एटा से बरामद किया
जमीअत उलमा हिन्द का उद्देश्य खुदा की सृष्टि की सेवा है। जिस पर आज 102 साल का समय गुजरने के बाद भी संस्था इसी जोश और जज्बे के साथ प्रतिबद्ध है। मौलाना अब्दुल्लाह ने नगर जमीअत उलमा की जानिब से समय-समय पर किये जाने वाले कल्याणकारी और सामाजिक विकास के कार्यों के बारे में बताया।कहा कि हाल ही में हुए मतदाता जागरूकता अभियान और नशा विरोधी अभियान के बारे में पुलिस आयुक्त को अवगत कराया।
पुलिस आयुक्त विजय सिंह मीणा ने संस्था के कार्यों को लेकर प्रसन्नता व्यक्त करते हुए जमीअत उलमा शहर कानपुर के प्रतिनिधिमण्डल को धन्यवाद दिया और हर तरह के हालात में सभी अवसर पर समय देने के साथ सहयोग करने का आश्वासन दिया।
लिंक पर क्लिक कर पढ़िए ”दीदार ए हिन्द” की रिपोर्ट
जानलेवा हमला करने वालों की नहीं हुई गिरफ्तारी