पुरुष गीतकार महिलाओं के नजरिए से लिखते हैं गाना: श्रेया घोषाल….

पुरुष गीतकार महिलाओं के नजरिए से लिखते हैं गाना: श्रेया घोषाल….

मुंबई, 03 मार्च। बीते दिनों बॉलीवुड की मशहूर सिंगर श्रेया घोषाल एक इंटरव्‍यू में हिंदी गानों में महिलाओं के नजरिए पर बात कर रही थीं। सिंगर ने कहा कि इंडस्‍ट्री में अभी भी पुरुष गीतकार ही महिलाओं के नजरिए से गाना लिखते हैं। श्रेया ने कहा कि इसे बदलने की जरूरत है। सिंगर ने माना कि उन्‍हें अपने गाने चिकनी चमेली को लेकर अब शर्मिंदगी महसूस होती है। श्रेया घोषाल ने इंटरव्‍यू में कहा कि उन्होंने कुछ ऐसे गाने गाए हैं जिन्हें अश्लीलता की सीमा रेखा पर माना जा सकता है। इसमें चिकनी चमेली भी शामिल है। सिंगर ने कहा, सेंसुअल और सेक्सी होने में बारीक फर्क है। इसी तरह औरतों को भी किसी वस्तु की तरह पेश करने और उसकी तारीफ में फर्क है।
समय के साथ मैं इसको लेकर अधिक जागरूक हो गई हूं, क्योंकि मैंने छोटी लड़कियों को इन गानों का मतलब समझते बिना, इन्‍हें गाते हुए देखा है। ये बच्‍च‍ियां बस उन पर नाच रही हैं। वो मेरे पास आकर कहती हैं- ओह, हमें आपका गाना बहुत पसंद आया! क्या हम इसे आपके लिए गा सकते हैं? और मुझे बहुत शर्मिंदगी महसूस होती है। एक छोटी लड़की, जो सिर्फ 5 या 6 साल की है, उन गीतों को गा रही है-यह अच्छा नहीं लगता। इंटरव्‍यू में 41 साल की सिंगर ने यह भी कहा कि यदि कोई महिला गाने लिखती, तो ये गीत ज्‍यादा शालीन होते। उन्‍होंने कहा, मैं इस बारे में सचेत हो गई हूं। सेक्सी या सेंसुअल होने के बारे में बात करना गलत नहीं है, लेकिन इसे जिस तरह से लिखा गया है वह मायने रखता है।
अगर कोई महिला इसे लिखती, तो वह इसे ज्‍यादा शालीन तरीके से लिखती। यह सब नजरिए के बारे में है और हमारे समाज में, खास तौर पर भारत में, कुछ मानक तय करना जरूरी है। फिल्‍मों और संगीत का लोगों के जीवन पर बहुत बड़ा प्रभाव पड़ता है और कोई भी ब्लॉकबस्टर गाना या फिल्‍म इतिहास का हिस्सा बन जाती है। मैं उस तरह के इतिहास का हिस्सा नहीं बनना चाहती। अब एक तरफ ज्‍यादा श्रेया के इन विचारों की बड़ी तारीफ हो रही है, वहीं कुछ यूजर्स ने सिंगर को कोसना शुरू कर दिया है।

दीदार ए हिन्द की रीपोर्ट

Related Articles

Back to top button