पुनेरी पल्टन की बड़ी जीत, गुजरात जाएंट्स को 22 अंक से हराया…

पुनेरी पल्टन की बड़ी जीत, गुजरात जाएंट्स को 22 अंक से हराया…

विशाखापट्टनम, 02 सितंबर । पुनेरी पल्टन ने प्रो कबड्डी लीग (पीकेएल) के 12वें सीजन के आठवें और अपने दूसरे मैच में गुजरात जाएंट्स को 41-19 के अंतर से हरा दिया। यह पल्टन की लगातार दूसरी जीत है जबकि गुजरात को लगातार दूसरी हार मिली है।

आज यहां विश्वनाध स्पोर्ट्स क्लब स्टेडियम में सोमवार को खेले गए मुकाबले में पल्टन ने शुरुआत से ही अपना दबदबा बनाए रखा और गुजरात को दो बार आलआउट किया। उसके डिफेंस ने शानदार प्रदर्शन करते हुए सात के मुकाबले 18 अंक जुटाए जबकि रेडरों ने 17 अंक लिए। डिफेंस मे अबिनेश नादराजन ने 6 अंक लिए जबकि गुरदीप और गौरव ने चार-चार अंक बटोरे। रेड में पंकज ने पांच और आदित्य ने 6 अंक लिए। गुजरात के लिए केवल एचएस राकेश (6) ही चमक दिखा सके।

पल्टन ने शानदार शुरुआत कर चार मिनट के खेल में 4-1 की लीड ले ली। गुजरात के लिए सुपर टैकल आन था और शुभम ने असलम को लपकते हुए न सिर्फ अपनी टीम को बहुमूल्य 2 अंक दिलाए बल्कि उसे आलआउट से भी बचा लिया। फिर शुभम ने आदित्य का शिकार कर स्कोर बराबर कर दिया। पल्टन ने हालांकि लगातार दो अंक के साथ स्कोर 7-5 की लीड ले ली। गुजरात के लिए अब सुपर टैकल आन था। पंकज ने शुभम को आउट कर गुजरात को आलआउट की ओर धकेला और फिर इसे अंजाम देकर पल्टन ने 12-6 की लीड ले ली।

ब्रेक के बाद गुजरात ने सुधरा हुआ खेल दिखात हुए 2 के मुकाबले तीन अंक लेकर स्कोर 9-14 कर दिया। हालांकि डिफेंस की गलतियां उसे भारी पड़ रही थीं। दूसरी ओर, पल्टन के डिफेंडर अबिनेश नादराजन 15 मिनट में ही हाई-5 पूरा कर चुके थे। पंकज मोहिते भी लगातार चल रहे थे। फासला अब 8 को हो गया था औऱ साथ ही गुजरात के लिए दूसरी बार सुपर टैकल आन था लेकिन राकेश ने इसे टाल दिया। इसके बाद डू ओर डाई रेड पर आदित्य गए लेकिन हिमांशु ने उन्हें वापस नहीं जाने दिया। हाफटाइम तक पल्टन 17-11 से आगे थे।

हाफटाइम के बाद पांच मिनट के खेल में दोनों टीमों को 2-2 अंक मिले। फासला 6 का बना हुआ था औऱ मैच डू ओर डाई पर चल रह था। अब तक सिर्फ पांच रेड में दो अंक लेने वाले आदित्य ने छठी रेड पर शादलू और परतीक को बाहर कर स्कोर 22-13 कर दिया। इस बीच विशाल ने राकेश को टैकल कर गुजरात को सुपर टैकल की स्थिति में ला दिया। फिर गौरव ने हिमांशु को चेन टैकल कर आलआउट की स्थिति बनाई और इसे अंजाम देकर पल्टन ने 28-14 की लीड ले ली।

पल्टन का हमला लगातार जारी था। लगातार पांच अंक के साथ पल्टन ने 18 अंक की लीड के साथ अपनी स्थिति मजबूत की ओर गुजरात को एक बार फिर आलआउट की ओर धकेला औऱ फिर इस अमली जामा पहनाते हुए 38-14 की ली ले ली। पल्टन के डिफेंस का यह आलम था कि गुजरात के 14 अंक की तुलना में सिर्फ उसके पास 17 अंक थे। गुजरात के लिए हालांकि अब कुछ नहीं बचा था लेकिन हरीश ने मल्टीप्वाइंटर के साथ फासला थोड़ा कम किया लेकिन तब तक काफी देर हो चुकी थी।

दीदार ए हिन्द की रीपोर्ट

Related Articles

Back to top button