पीयू के लापरवाह कर्मचारियों पर होगी कार्रवाई : कुलसचिव

पीयू के लापरवाह कर्मचारियों पर होगी कार्रवाई : कुलसचिव

– अनुपस्थित रहने, रूचि न दिखाने से विलंबित हो रही है फाइलें

जौनपुर, 29 जनवरी। वीर बहादुर सिंह पूर्वांचल विश्वविद्यालय में शैक्षणिक एवं गैर शैक्षणिक विभागों के विभागाध्यक्ष और प्रभारियों द्वारा लगातार शिकायतें मिल रही है कि उनके विभाग में तैनात कर्मचारी नियमित रूप से नहीं आते है। जो आते हैं उसमें से अधिकतर तो काम में रुचि नहीं दिखाते। इसकी वजह से काम विलंबित हो रहा है।

इस पर विश्वविद्यालय के कुलसचिव ने सख्त नाराजगी जताई है। उन्होंने कहा कि ऐसे कर्मचारियों की लापरवाही से राजभवन और शासन को निर्धारित समय में पत्र भेजने में दिक्कतें हो रही हैं। इससे विश्वविद्यालय की छवि तो खराब हो रही है, अपितु राजभवन लखनऊ

लिंक पर क्लिक कर पढ़िए ”दीदार ए हिन्द” की रिपोर्ट

नकाबपोशों ने लूटी नकदी, सोना

उत्तर प्रदेश शासन न्यायालय, आईजीआरएस और जनसूचना से संबंधित सूचनाओं को निर्धारित अवधि में प्रदान करने में विश्वविद्यालय के समक्ष संकट पैदा हो रहा है। यह प्रवृत्ति कार्य की स्वस्थ परंपरा के विपरीत है।

इस संबंध में शनिवार को कार्यवाही करते हुए विश्वविद्यालय के कुलसचिव महेंद्र कुमार ने सभी विभागाध्यक्ष, अधीक्षक और प्रभारियों से विभाग में तैनात कर्मचारियों की प्रतिमाह स्पष्ट आख्या उपलब्ध कराने को कहा है। इससे पता चल सके कि कौन से कर्मचारी नहीं आते हैं, ताकि ऐसे लापरवाह कर्मचारियों के खिलाफ शासन की मंशा के अनुरूप कार्रवाई की जा सके।

लिंक पर क्लिक कर पढ़िए ”दीदार ए हिन्द” की रिपोर्ट

किशन भरवाड़ हत्याकांड मामला एटीएस को किया गया स्थानांतरित

Related Articles

Back to top button