पीडीपी की अध्यक्ष महबूबा मुफ्ती अपने घर पर नजरबंद
पीडीपी की अध्यक्ष महबूबा मुफ्ती अपने घर पर नजरबंद
श्रीनगर, 01 नवंबर। जम्मू-कश्मीर के श्रीनगर जिले में सोमवार को पूर्व मुख्यमंत्री और पीपुल्स डेमोक्रेटिक पार्टी (पीडीपी) की अध्यक्ष महबूबा मुफ्ती को उनके घर पर नजरबंद कर दिया गया है। पुलिस ने कहा कि महबूबा मुफ्ती को सोमवार सुबह उच्च सुरक्षा वाले गुप्कर रोड स्थित उनके फेयरव्यू आवास के अंदर नजरबंद कर दिया गया। पुलिस ने परिसर से बाहर निकलने और प्रवेश को रोकने के लिए मुफ्ती के आवास के प्रवेश द्वार पर एक मोबाइल बंकर खड़ा किया। पुलिस ने कहा, सुरक्षा एहतियात के तौर पर यह कदम उठाया गया। पीडीपी की सोमवार को मुफ्ती के आवास पर कोर ग्रुप की बैठक होनी है।
लिंक पर क्लिक कर पढ़िए ”दीदार ए हिन्द” की रिपोर्ट
यौन शोषण और तस्करी के आरोप में लड़की को गोद लेने वाले माता पिता गिरफ्तार