पावर मेक प्रोजेक्ट्स को 725.17 करोड़ रुपये के ठेके मिले
पावर मेक प्रोजेक्ट्स को 725.17 करोड़ रुपये के ठेके मिले
नई दिल्ली, 15 नवंबर। पावर मेक प्रोजेक्ट्स ने सोमवार को कहा कि उसे 725.17 करोड़ रुपये के दो ठेके मिले हैं। कंपनी ने शेयर बाजार को बताया कि उसे 725.17 करोड़ रुपये के दो ठेकों के लिए अभिरुचि पत्र मिले हैं। कंपनी को भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण (एनएचएआई) से भारतमाला परियोजना के तहत तेलंगाना में 645 करोड़ रुपये का ठेका मिला है। इसके अलावा पावर मेक को हाव इंडिया से 80.17 करोड़ रुपये का एक और ठेका मिला है।
लिंक पर क्लिक कर पढ़िए ”दीदार ए हिन्द” की रिपोर्ट
अर्थव्यवस्था का प्रभावी तंत्र साबित हुआ प्रधानमंत्री का ‘वोकल फॉर लोकल’ का मंत्र : नकवी