पालघर में मवेशियों के अवैध परिवहन के आरोप में दो लोगों पर मामला दर्ज….

पालघर में मवेशियों के अवैध परिवहन के आरोप में दो लोगों पर मामला दर्ज….

पालघर, 23 फरवरी। महाराष्ट्र के पालघर जिले में मवेशियों को कथित तौर पर एक टेम्पो में ठूंसकर ले जाने और बिना परमिट परिवहन करने के आरोप में दो लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है।

पुलिस के एक अधिकारी ने शनिवार को बताया कि पुलिस की एक गश्ती टीम ने मंगलवार देर रात मुंबई-अहमदाबाद राजमार्ग पर एक टेम्पो को रोका जिसमें 14 भैंस ले जाई जा रही थीं। उन्होंने कहा कि वाहन में सवार दो व्यक्तियों के पास मवेशियों को ले जाने का कोई परमिट नहीं था तथा उन्होंने चारे और पानी की व्यवस्था भी नहीं की थी।

अधिकारी ने बताया कि पुलिस टीम ने वाहन और मवेशियों को जब्त कर लिया है। उन्होंने कहा कि आरोपियों के खिलाफ पशु क्रूरता निवारण अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया गया है, लेकिन किसी को गिरफ्तार नहीं किया गया है।

दीदार ए हिन्द की रीपोर्ट

Related Articles

Back to top button