पाकिस्तान ने जिम्बाब्वे को 99 रनों हराया और सीरीज भी जीती..

पाकिस्तान ने जिम्बाब्वे को 99 रनों हराया और सीरीज भी जीती..

बुलावायो, 29 नवंबर । पाकिस्तान ने कामरान गुलाम के एक दिवसीय अंतरराष्ट्रीय मैच में पहले शतक की बदौलत बृहस्पतिवार को जिम्बाब्वे को 99 रन से हराकर श्रृंखला 2-1 से जीत ली। गुलाम ने पिछले महीने मुल्तान में इंग्लैंड के खिलाफ अपने पदार्पण टेस्ट में शतक जड़ा था। उन्होंने गुरुवार को 99 गेंद में 103 रन बनाकर पाकिस्तान को छह विकेट पर 303 रन का मजबूत स्कोर खड़ा करने में मदद की। टीम के लिए अब्दुल्ला शफीक ने 50 रन की अर्धशतकीय पारी खेली।
जिंबाब्वे की टीम 204 रन पर हुई ढेर

पाकिस्तान के कप्तान मोहम्मद रिजवान ने सात गेंदबाजों का इस्तेमाल किया और कप्तान क्रेग इरविन (51 रन) के अर्धशतक के बावजूद जिम्बाब्वे की टीम 40.1 ओवर में 204 रन पर सिमट गई। रिजवान ने लगातार दूसरी वनडे श्रृखला में टीम को जीत दिलाई। इससे पहले टीम ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 2-1 की ऐतिहासिक जीत हासिल की थी।

युवा तेज गेंदबाजों ने किया सीरीज में शानदार प्रदर्शन

तेज गेंदबाज शाहीन शाह अफरीदी और नसीम शाह को आराम दिया गया था, जिनकी अनुपस्थिति में पाकिस्तान के तेज गेंदबाजों ने जिम्बाब्वे के खिलाफ अच्छा खेल दिखाया। श्रृंखला में अपना वनडे पदार्पण करने वाले तेज गेंदबाज आमेर जमाल ने 19 रन देकर दो विकेट प्राप्त किये। सईम अयूब, अबरार अहमद और हारिस रऊफ ने दो-दो विकेट प्राप्त किये। अब दोनों टीमें रविवार से तीन मैच की टी20 श्रृंखला खेलेंगी।

दीदार ए हिन्द की रीपोर्ट

Related Articles

Back to top button