पहले दिन 7.71 लाख किशोरों को लगी कोरोना वैक्सीन
मध्य प्रदेश: पहले दिन 7.71 लाख किशोरों को लगी कोरोना वैक्सीन
भोपाल, 04 जनवरी। मध्य प्रदेश में कोरोना विरोधी टीकाकरण अभियान के पहले दिन 15-18 आयु वर्ग के किशोरों को सबसे ज्यादा कोरोना टीके लगाए हैं, जिसमें से 7.71 लाख किशोरों को टीके की पहली खुराक दी गई है। यह जानकारी राज्य सरकार ने मंगलवार को दी।
राज्य सरकार ने राज्य भर के सभी 52 जिलों में किशोरों के लिए 8,667 टीकाकरण केंद्र स्थापित किए हैं। हालांकि, टीकाकरण के पहले दिन के लक्ष्य 12 लाख के मुकाबले यह लगभग 4.25 प्रतिशत रहा है।
राज्य सरकार के आंकड़ों के अनुसार, पड़ोसी राज्य गुजरात 5.6 लाख खुराक के साथ दूसरे और आंध्र प्रदेश तीसरे स्थान पर रहा है। अधिकारियों ने कहा कि मध्य प्रदेश में सोमवार को एक भी प्रतिकूल प्रभाव का मामला सामने नहीं आया।
लिंक पर क्लिक कर पढ़िए ”दीदार ए हिन्द” की रिपोर्ट
एयर इंडिया विनिवेश प्रक्रिया रद्द करने की याचिका पर 6 जनवरी को आएगा हाई काेर्ट का आदेश
राज्य में कुल मिलाकर 10 लाख वैक्सीन की खुराक दी गई, जिनमें से लगभग 75 प्रतिशत टीके किशोरों को लगाए गए। इसके साथ, राज्य अब तक कुल लगभग 10.34 करोड़ वैक्सीन खुराक दे चुका है। प्रदेश में अब रविवार समेत सभी दिन टीकाकरण किया जा रहा है।
कोविन एप के अनुसार, जिन जिलों में अब तक अधिकतम खुराक दी गई हैं, उनमें सोमवार तक इंदौर 59,769 खुराक देने के साथ शीर्ष पर रहा, फिर सागर जिले में 58,312 खुराक दी गई। इसके बाद छतरपुर जिले में 49,982 और छिंदवाड़ा जिले में 38,091 खुराक दी गई।
इससे पहले रविवार को मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा था कि 18 वर्ष से अधिक उम्र के लगभग 95 प्रतिशत लोगों ने अपनी पहली खुराक ली है, जबकि लगभग 91 प्रतिशत ने अपनी दूसरी खुराक प्राप्त की है। सोमवार को, मध्य प्रदेश में 222 नए कोरोना मामले सामने आए, जिससे राज्य में सक्रिय मामलों की संख्या बढ़कर 774 हो गई।
लिंक पर क्लिक कर पढ़िए ”दीदार ए हिन्द” की रिपोर्ट
नीट पोस्ट ग्रेजुएशन आरक्षण मामले पर बुधवार को सुनवाई करेगा सुप्रीम कोर्ट