पहलगाम हमला: संरा महासचिव ने भारत, पाकिस्तान से संयम बरतने की अपील की…

पहलगाम हमला: संरा महासचिव ने भारत, पाकिस्तान से संयम बरतने की अपील की…

संयुक्त राष्ट्र/नई दिल्ली, 25 अप्रैल। पहलगाम आतंकी हमले के बाद भारत और पाकिस्तान के बीच संबंधों में बढ़ती कड़वाहट के बीच, संयुक्त राष्ट्र महासचिव एंटोनियो गुटेरेस ने दोनों देशों से अधिकतम संयम बरतने और यह सुनिश्चित करने की अपील की है कि स्थिति और न बिगड़े।
महासचिव के प्रवक्ता स्टीफन दुजारिक ने गुरुवार को दैनिक प्रेस वार्ता में एक सवाल का जवाब देते हुए कहा कि हालांकि संयुक्त राष्ट्र महासचिव का दोनों देशों में से किसी के साथ कोई सीधा संपर्क नहीं है, “लेकिन मैं पुष्टि कर सकता हूं कि वह स्थिति पर बहुत बारीकी से और बहुत चिंता के साथ नजर रख रहे हैं”।
श्री दुजारिक ने कहा कि संयुक्त राष्ट्र 21 अप्रैल के पहलगाम आतंकी हमले की निंदा करने में बहुत स्पष्ट है जिसमें पाकिस्तान से जुड़े आतंकवादियों ने 26 पर्यटकों को मार डाला था। उन्होंने कहा, “हम दो दिन पहले जम्मू-कश्मीर में हुए आतंकवादी हमले की निंदा करने में बहुत स्पष्ट थे, जिसमें बड़ी संख्या में नागरिक मारे गए।”

दीदार ए हिन्द की रीपोर्ट

Related Articles

Back to top button