पश्चिमी सूडान में मिलिशया संघर्ष में 150 अर्धसैनिक लड़ाकों की मौत

पश्चिमी सूडान में मिलिशया संघर्ष में 150 अर्धसैनिक लड़ाकों की मौत

पोर्ट सूडान, 18 नवंबर । पश्चिमी सूडान में उत्तरी दारफुर राज्य की राजधानी एल फशर में मिलिशिया संघर्ष में अर्धसैनिक रैपिड सपोर्ट फोर्स (आरएसएफ) के 150 लड़ाके मारे गए है। सूडानी सशस्त्र बलों (एसएएफ) ने रविवार को यह जानकारी दी।
एल फशर में एसएएफ के छठीं इन्फैंट्री डिवीजन की कमान ने एक बयान में कहा, ‘हमारे बल एल फशर के दक्षिण-पूर्व में दो घंटे से अधिक समय से लगातार लड़ाई में लगे हुए हैं।’
बयान में कहा गया है, ‘अब तक कई मिलिशिया ठिकानों पर कब्जा कर लिया गया है जिसमें दुश्मन के 150 से अधिक हताहत होने का अनुमान है’ यह देखते हुए कि एसएएफ इकाइयां महत्वपूर्ण प्रगति कर रही थीं। आरएसएफ ने लड़ाई पर कोई टिप्पणी नहीं की है।
उल्लेखनीय है कि सूडान अप्रैल 2023 के मध्य से एसएएफ और आरएसएफ के बीच संघर्ष में उलझा हुआ है। अंतर्राष्ट्रीय संगठनों के अनुमान के अनुसार इस घातक संघर्ष के परिणामस्वरूप 24,850 से अधिक लोग मारे गए हैं और एक करोड़ 40 लाख से अधिक लोग विस्थापित हुए हैं।

दीदार ए हिन्द की रीपोर्ट

Related Articles

Back to top button