पति से अलग रह रही महिला की हत्या
पति से अलग रह रही सेक्टर-12 में महिला की हत्या
नोएडा, 07 फरवरी। थाना सेक्टर-24 क्षेत्र के सेक्टर-12 के बी-ब्लॉक में रहने वाली एक महिला की अज्ञात बदमाशों ने सिर पर चोट मार कर हत्या कर दी। घटना की सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है। पुलिस आयुक्त आलोक सिंह के मीडिया प्रभारी पंकज कुमार ने बताया कि थाना सेक्टर-24 क्षेत्र के बी-72 सेक्टर-12 में एक महिला कल्पना पत्नी राजीव जिसकी उम्र लगभग 45 वर्ष है, अपने पति से अलग होकर किराए पर रह रही थी। उन्होंने बताया कि रविवार शाम को पुलिस को सूचना मिली कि महिला का शव घर में पड़ा है। उन्होंने बताया कि मौके पर पहुंची पुलिस ने जांच किया तो पता चला कि महिला के सिर में चोट मारकर उसकी हत्या की
लिंक पर क्लिक कर पढ़िए ”दीदार ए हिन्द” की रिपोर्ट
गुरमीत राम रहीम की फरलो पर एसजीपीसी को आपत्ति
गई है। उन्होंने बताया कि पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। मीडिया प्रभारी ने बताया कि फॉरेंसिक टीम को मौके पर बुलाया गया है। उन्होंने बताया कि आसपास के घरों में लगे सीसीटीवी कैमरे की सहायता से घटना की जांच की जा रही है। उन्होंने बताया कि मामले के खुलासे के लिए पुलिस की तीन टीमें बनाई गई है। मीडिया प्रभारी ने बताया कि जांच के दौरान पुलिस को पता चला है कि महिला अपने पति से काफी दिनों से अलग रह रही थी। उसने अपनी बेटी की शादी कर दी थी। पुलिस को जांच में पता चला है कि महिला के घर एक व्यक्ति आता-जाता था। पुलिस को शक है कि उसी व्यक्ति ने महिला की हत्या की है।
लिंक पर क्लिक कर पढ़िए ”दीदार ए हिन्द” की रिपोर्ट
महिला ने चुराया नवजात, पुलिस ने पड़ताल शुरू की