पति ने पत्नी के खिलाफ दर्ज कराया चोरी और धमकी देने का केस, जानिए क्या है मामला?
नोएडा : पति ने पत्नी के खिलाफ दर्ज कराया चोरी और धमकी देने का केस, जानिए क्या है मामला?
नोएडा, 12 नवंबर। नोएडा के सेक्टर-47 में रहने वाले एक व्यक्ति ने अपनी पत्नी के खिलाफ घर से लाखों रुपये के गहने और नकदी चोरी करने तथा झूठे मामले में फंसाने की धमकी देने के आरोप में मुकदमा दर्ज कराया है। यह मामला अदालत के आदेश पर दर्ज किया गया है। थाना सेक्टर-49 के प्रभारी निरीक्षक विनोद कुमार सिंह ने बताया कि सेक्टर-47 के डी-ब्लॉक में रहने वाले रजत कंवर ने थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई है। रजत ने पुलिस को बताया कि वर्ष 2009 में उनका विवाह हैदराबाद की शिखा के साथ हुआ था और शादी के बाद से ही उनकी पत्नी
लिंक पर क्लिक कर पढ़िए ”दीदार ए हिन्द” की रिपोर्ट
हबीबगंज रेलवे स्टेशन का नाम वाजपेयी के नाम पर रखें : सांसद प्रज्ञा ठाकुर
उनकी विभिन्न संपत्तियों को अपने नाम करवाने के लिए दबाव बना रही है। पुलिस अधिकारी ने बताया कि शिकायत के अनुसार, वर्ष 2015 में रजत की पत्नी अपने मायके चली गई थी, इसके बाद वह छह साल बाद वर्ष 2021 में वापस लौट आई। उन्होंने बताया कि पीड़ित के अनुसार, वापस लौटने के बाद उनकी पत्नी ने उनकी दिवंगत मां के लाखों रुपये के गहने व जेवरात ले लिए हैं और शेष संपत्ति अपने नाम करवाने का दबाव बना रही है तथा ऐसा ना करने पर वह उन्हें झूठे मामले में फंसाने की धमकी दे रही है। थाना प्रभारी ने बताया कि यह मामला अदालत के आदेश पर दर्ज किया गया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
लिंक पर क्लिक कर पढ़िए ”दीदार ए हिन्द” की रिपोर्ट
आजादी को लेकर विवादित बयान पर स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों के वंशजों ने कंगना रनौत का पुतला फूंका