पंचायत कार्यालय की कर्मी को आग लगाने वाले शख्स की मौत
पंचायत कार्यालय की कर्मी को आग लगाने वाले शख्स की मौत
कोझीकोड (केरल), 18 दिसंबर। केरल में कोझीकोड जिले की एक ग्राम पंचायत कार्यालय में 22 वर्षीय महिला को आग लगाने के बाद आत्महत्या की कोशिश करने वाले व्यक्ति की शनिवार को मौत हो गयी। अस्पताल के सूत्रों ने यह जानकारी दी। थिक्कोडी के रहने वाले नंदकुमार (26) का अस्पताल में इलाज चल रहा था। वह गंभीर रूप से झुलस गया था। उसने महिला पर पेट्रोल छिड़ककर उसे आग लगा दी थी जिसके बाद उसे अस्पताल में
लिंक पर क्लिक कर पढ़िए ”दीदार ए हिन्द” की रिपोर्ट
कोविड टीकाकरण में 136.66करोड़ टीके लगे
भर्ती कराया गया था लेकिन उसकी मौत हो गयी थी। पुलिस ने बताया कि इस घटना के तुरंत बाद नंदकुमार ने भी खुद को आग लगाकर आत्महत्या की कोशिश की थी। कम्प्यूटर विज्ञान में परास्नातक महिला महज चार दिन पहले ही पंचायत कार्यालय में परियोजना सहायक के पद पर तैनात हुई थी। पुलिस सूत्रों ने बताया कि दोनों एक ही जगह के रहने वाले थे और ऐसा बताया जा रहा है कि कुछ वक्त से एक-दूसरे को जानते थे।
लिंक पर क्लिक कर पढ़िए ”दीदार ए हिन्द” की रिपोर्ट
देश में कोविड-19 के उपचाराधीन मरीजों की संख्या कम होकर 84,565 हुई