न्योली सुगर मिल पर गन्ने से भरे टेक्टरों पर लगाया गया रेडियम..

न्योली सुगर मिल पर गन्ने से भरे टेक्टरों पर लगाया गया रेडियम..

कासगंज, । सड़क सुरक्षा माह का आयोजन किया जा रहा है।सोमबार को पंचम दिवस पर ए०आर०टी०ओ० राजेश राजपूत एवं जनरल मैनेजर, न्यौली सुगर फैक्ट्री की संयुक्त टीम ने सोरों स्थित न्यौली सुगर मील में आने वाले ट्रैक्टर मालिकों एवं चालकों को सड़क सुरक्षा के नियमों की जानकारी दी, उन्होंने ट्रैक्टर मालिकों एवं चालकों को यह निर्देशित किया है कि यदि उनके घर का कोई भी सदस्य गांव से बाहर यदि मोटरसाईकिल या कार से यात्रा करने निकल रहा है, तो वह हैल्मेट व सीटबेल्ट का प्रयोग करके ही वाहन को संचालित करें एवं किसी भी दशा में वाहन में ओवरलोडिंग न करें एवं नशे की हालत में एवं वाहन चलाते समय मोबाईल फोन का प्रयोग न करें। ए०आर०टी०ओ० द्वारा समस्त ट्रैक्टर चलकों को यह निर्देशि किया गया है। वह अपने ट्रैक्टर की इण्डीकेटर, बैकलाईट को चालू रखें, जिससे कि कौहरा एवं शीत ऋतु में उनकों चालू रखा जा सके रेलवे कासिंग पार करते समय दोनों तरफ देख लें कि कहीं ट्रेन का आगागमन तो नहीं हो रहा है एवं मोड़ पर वाहन चलाते समय इण्डीकेटर एवं हॉर्न देकर ही वाहन को मोड़ पर निकालें, इस दौरान गन्ना मील के सहयोग से कुल 51 ट्रैक्टर-ट्रॉलियों में रेडियम रिफ्लेक्टर लगवाने की कार्यवाही की गई। उच्च शिक्षा के छात्रों को सड़क सुरक्षा एवं प्राथमिक शिक्षा से सम्बन्धित जानकारी भी दी गई। पी0डब्लू0डी० विभाग द्वारा पुल-पुलियों एवं अवैध कटों का स्थलीय निरीक्षण करके उन पर कार्य कराने के लिए कर्मियों को निर्देशित किया गया।

दीदार ए हिन्द की रपोट

Related Articles

Back to top button