न्यू जर्सी में जंगल में लगी आग के कारण 3 हजार लोगों ने घर छोड़ा..

न्यू जर्सी में जंगल में लगी आग के कारण 3 हजार लोगों ने घर छोड़ा..

न्यू जर्सी, 24 अप्रैल। न्यू जर्सी में लगी जंगल की आग ने 3,200 एकड़ क्षेत्र को अपनी चपेट में ले लिया है, जिसके कारण ओशन कंट्री के हजारों निवासियों को अपने घर छोड़ने पर मजबूर होना पड़ा। न्यू जर्सी वन अग्नि सेवा ने यह जानकारी दी।
न्यू जर्सी अग्नि सेवा ने ‘एक्स’ पर अपने नवीनतम अद्यतन में कहा, “ग्रीनवुड फॉरेस्ट वाइल्डलाइफ मैनेजमेंट एरिया में मंगलवार को लगी आग मंगलवार रात को ओशन और लेसी टाउनशिप में जल रही थी और इसे केवल 5 प्रतिशत ही काबू किया जा सका है।”
आग से लगभग 1,300 संरचनाओं को खतरा है और 3,000 निवासियों को अनिवार्य रूप से घर खाली करने पड़े। जंगल में लगी आग के कारणों की जांच की जा रही है।

दीदार ए हिन्द की रीपोर्ट

Related Articles

Back to top button