न्यूजीलैंड ने श्रीलंका को पहले एक दिवसीय मैच में नौ विकेट से हराया….
न्यूजीलैंड ने श्रीलंका को पहले एक दिवसीय मैच में नौ विकेट से हराया….
वेलिंगटन, 05 जनवरी
मैट हेनरी (चार विकेट) की अगुवाई में गेंदबाजों के शानदार प्रदर्शन के बाद विल यंग (नाबाद 90) रनों की बेहतरीन पारी के दम पर न्यूजीलैंड ने रविवार को पहले एकदिवसीय मैच में श्रीलंका को 142 गेंदे शेष रहते नौ विकेट से हरा दिया। इसी के साथ न्यूजीलैंड ने तीन मैचों की सीरीज में 1-0 से बढ़त बना ली है। 19 रन देकर चार विकेट झटकने वाले न्यूजीलैंड के मैट हेनरी को ‘प्लेयर ऑफ द मैच’ से नवाजा गया।
श्रीलंका के 178 रनों के जवाब में बल्लेबाजी करने उतरी न्यूजीलैंड की विल यंग और रचिन रविंद्र की सलामी जोड़ी ने अच्छी शुरुआत करते हुए पहले विकेट के लिए 93 रन जोड़े। 13वें ओवर में चामिंदु विक्रमासिंघे ने रचिन रविंद्र को हसरंगा के हाथों कैच आउट कराकर इस साझेदारी को तोड़ा। रचिन रविंद्र ने 36 गेंदों में छह चौके और एक छक्का लगाते हुए (45) रनों की पारी खेली। इसके बाद बल्लेबाजी करने आये मार्क चैपमैन ने विल यंग के साथ शानदार बल्लेबाजी का मुजाहिरात हुए दूसरे विकेट लिए अविजित 87 जोड़कर अपनी टीम को महज 26.2 ओवरों में 180 रन बनाकर नौ विकेट से जीत दिला दी। विल यंग ने 86 गेंदों में (90) और मार्क चैपमैन 36 गेंदों में (29) रन बनाकर नाबाद रहे। श्रीलंका की ओर से एकमात्र विकेट चामिंदु विक्रमासिंघे को मिला।
इससे पहले आज यहां न्यूजीलैंड ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया। बल्लेबाजी करने उतरी श्रीलंका की शुरुआत बेहद खराब रही और उसने 23 के स्कोर पर अपने चार विकेट गवां दिये। पथुम निसंका (नौ), कुसल मेंडिस (दो) , कामिंडु मेंडिस (तीन) और कप्तान चरित असलंका (शून्य) पर आउट हुये। इसके बाद बल्लेबाजी करने आये जनित लियानगे ने अविष्का फर्नांडो के साथ पारी को संभाला।
26वें ओवर में मिचेल सैंटनर ने लियागने (36) को आउट कर इस साझेदारी को तोड़ा। इसके बाद स्मिथ ने अविष्का फर्नांडो 63 गेंदों में 56 रन को आउटकर पवेलियन भेज दिया। चामिंदु विक्रमासिंघे (22), वानिंदु हसरंगा (35), एहसान मलिंगा (चार) और असिता फर्नांडो (दो) रन बनाकर आउट हुये। न्यूजीलैंड के गेंदबाजी आक्रमण के आगे श्रीलंका की पूरी टीम 42.4 ओवर में 178 के स्कोर पर सिमट गई। न्यूजीलैंड की ओर से मैट हेनरी ने चार विकेट लिये। जेकब डफी और नेथन स्मिथ को दो-दो विकेट मिले। मिचेल सैंटनर ने एक बल्लेबाज को आउट किया।
न्यूजीलैंड और श्रीलंका के बीच रविवार को खेले गये पहले दिवसीय मैच का स्कोर बोर्ड इस प्रकार है:-
श्रीलंका बल्लेबाजी..
बल्लेबाज……………………………………………………………रन
पथुम निसंका कैच सैंटनर बोल्ड हेनरी……………………….09
अविष्का फर्नांडो कैच फिलिप्स बोल्ड स्मिथ………………..56
कुसल मेंडिस बोल्ड डफी……………………………………….02
कामिंडु मेंडिस रन आउट (सैंटनर)…………………………..03
चरित असलंका कैच हे बोल्ड स्मिथ…………………………..00
जनित लियानगे कैच सब. (एम जी ब्रेसवेल) बोल्ड सैंटनर..36
चामिंदु विक्रमासिंघे कैच यंग बोल्ड हेनरी…………………….22
वानिंदु हसरंगा कैच सैंटनर बोल्ड हेनरी………………………35
एहसान मलिंगा कैच सैंटनर बोल्ड हेनरी……………………..04
लाहिरू कुमारा नाबाद……………………………………………01
असिता फर्नांडो कैच हे बोल्ड डफी……………………………02
अतिरिक्त ………………………………………आठ रन
कुल 43.4 ओवर में 178 रन पर सभी खिलाड़ी आउट
विकेट पतन: 1-15, 2-18, 3-23, 4-23, 5-110, 6-110, 7-158, 8-175 , 9-176, 10-178
न्यूजीलैंड गेंदबाजी..
गेंदबाज………ओवर..मेडन..रन..विकेट
मैट हेनरी………10…….1…..19…..4
जेकब डफी….8.4…….0……39…..2
नेथन स्मिथ…….8……..2…….43….2
विलियम ओरूर्क..10 …1…..50…..0
मिचेल सैंटनर……..7…..0……27…..1
……………………………..
न्यूजीलैंड बल्लेबाजी
बल्लेबाज…………………………………………..रन
विल यंग नाबाद…………………………………..90
रचिन रविंद्र कैच हसरंगा बोल्ड विक्रमासिंघे.45
मार्क चैपमैन नाबाद……………………………..29
अतिरिक्त ………………………………..16 रन
कुल 26.2 ओवर में एक विकेट पर 180 रन
विकेट पतन: 1-93
श्रीनलंका गेंदबाजी..
गेंदबाज……………..ओवर..मेडन..रन..विकेट
असिता फर्नांडो……..6………0…..33…….0
लाहिरू कुमारा……..6………0…..48…….0
एहसान मलिंगा……..5………0……41…….0
वानिंदु हसरंगा………6………0……29…….0
चामिंदु विक्रमासिंघे..3.2…….0……28…….1
दीदार ए हिन्द की रीपोर्ट