नौ ओमीक्रोन संक्रमितों के संपर्क में आए 164 लोगों के नमूने लिए गए

इंदौर में नौ ओमीक्रोन संक्रमितों के संपर्क में आए 164 लोगों के नमूने लिए गए

इंदौर, 27 दिसंबर। मध्यप्रदेश के इंदौर में स्वास्थ्य विभाग ने नौ ओमीक्रोन संक्रमितों के संपर्क में आए कुल 164 लोगों के नमूने लेकर कोविड-19 की जांच के लिए भेजे हैं।

मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी (सीएमएचओ) डॉ. बी एस सैत्या ने सोमवार को यह जानकारी दी। उन्होंने बताया, ”अगर 164 लोगों में से कोई व्यक्ति कोरोना वायरस से संक्रमित पाया जाता है, तो हम उसका नमूना दिल्ली के राष्ट्रीय रोग नियंत्रण केंद्र (एनसीडीसी) भेजकर इसकी जीनोम सीक्वेंसिंग कराएंगे ताकि पता चल सके कि वह कोरोना वायरस के ओमीक्रोन स्वरूप से संक्रमित है या नहीं।”

लिंक पर क्लिक कर पढ़िए ”दीदार ए हिन्द” की रिपोर्ट

बूस्टर डोज का भ्रम दूर होना जरूरी : चिदम्बरम

सैत्या ने बताया कि अलग-अलग देशों की यात्रा के बाद इंदौर आए नौ ओमीक्रोन संक्रमितों में से सात लोग स्वस्थ होकर अस्पताल से घर जा चुके हैं, जबकि दो व्यक्तियों का इलाज जारी है। उन्होंने बताया, ”शहर के अलग-अलग अस्पतालों में भर्ती दोनों ओमीक्रोन संक्रमितों की हालत फिलहाल ठीक है।”

सीएमएचओ ने यह भी बताया कि पिछले 24 घंटों के दौरान कोविड-19 के 14 नये मामले मिलने से इंदौर में महामारी के मरीजों की कुल तादाद बढ़कर 1,53,572 पर पहुंच गई है। इनमें से 1,395 संक्रमितों की इलाज के दौरान मौत हो चुकी है।

लिंक पर क्लिक कर पढ़िए ”दीदार ए हिन्द” की रिपोर्ट

कांग्रेस सीएम चन्नी के नेतृत्व में लड़ेगी पंजाब चुनाव, राहुल गांधी की मोगा रैली से होगी शुरुआत

Related Articles

Back to top button