नौकरी दिलाने के नाम पर युवक से लाखों रुपये की ठगी
नौकरी दिलाने के नाम पर युवक से लाखों रुपये की ठगी
नोएडा, 25 जनवरी। साइबर ठगों ने एक युवक को प्लेब्वॉय की नौकरी दिलाने के नाम पर उसके बैंक खाते से 1 लाख 64 हजार रुपये निकाल लिये। इस संबंध में पीड़ित ने सेक्टर 49 थाने में अज्ञात के खिलाफ केस दर्ज कराया है। सेक्टर 49 कल्याण कुंज में रहने वाले पटेल कुमार ने बताया कि वह पिछले काफी समय से नौकरी की तलाश में हैं। इसको लेकर उन्होंने कई वेबसाइट पर अपना रिज्यूम भी डाल रखा है। उसने कहना है कि उनके पास एक नंबर से कॉल आई थी। कॉल करने वाले ने खुद को एक कंपनी का कर्मचारी बताया। उसने कहा कि उनके पास प्लेब्वॉय की एक नौकरी हैं। आरोपी ने कहा कि उन्हें मासिक वेतन 30 हजार रुपये मिलेंगे। इसके बाद आरोपियों ने पंजीकरण के नाम पर पवन से 1150 रुपये ले लिये। फिर उन्हें के मोबाइल पर एक लिंक भेजा। इस लिंक पर क्लिक करने के लिए कहा गया। बताया गया कि लिंक पर क्लिक करने के बाद रजिस्ट्रेशन हो जाएगा। जैसे ही पीड़ित ने लिंक पर क्लिक किया तो उनके बैंक खाते से करीब 1 लाख 64 हजार रुपये निकल गए। पीड़ित ने मोबाइल मैसेज आने के बाद आरोपी के पास कॉल की और अपने पैसे वापस मांगे। इस पर आरोपी ने कहा कि 34 हजार रुपये उनके खाते में जमा करेगा तो उसे पैसे वापस दिए जाएंगे। इसके बाद पीड़ित ने मामले की शिकायत पुलिस को दी। पुलिस ने जांच शुरू कर दी है।
लिंक पर क्लिक कर पढ़िए ”दीदार ए हिन्द” की रिपोर्ट
यूपी का चुनावी घमासान : एआईएमआईएम ने उमैर मदनी को मैदान में उतारा, मुस्लिम वोटों के लिए लड़ाई तेज