नोएडा में पुलिस ने पांच शातिर चोरों को गिरफ्तार किया
नोएडा में पुलिस ने पांच शातिर चोरों को गिरफ्तार किया
नोएडा, 30 अक्टूबर। नोएडा में पुलिस ने शुक्रवार रात को गश्त के दौरान पांच शातिर चोरों को गिरफ्तार किया। पुलिस के एक अधिकारी ने यह जानकारी दी। पुलिस आयुक्त आलोक सिंह के प्रवक्ता ने बताया कि शुक्रवार रात को थाना जारचा पुलिस ने इकराम मलिक, प्रदीप कुमार, जॉनी, कलुआ तथा अंकित को गिरफ्तार किया।
उन्होंने बताया कि इनके पास से पुलिस ने चोरी किए हुए बिजली के तार के दो बंडल, लोहे के तार तथा तार काटने वाला कटर आदि बरामद किया है। पूछताछ के दौरान पता चला कि ये लोग विभिन्न जगहों से बिजली के केबल काटकर चोरी करते हैं। प्रवक्ता ने बताया कि एक अन्य मामले में थाना दादरी पुलिस ने सरफराज और बंटी को गिरफ्तार कर उसके पास से 600 नशीली गोलियां बरामद की हैं।
लिंक पर क्लिक कर पढ़िए ”दीदार ए हिन्द” की रिपोर्ट
15 वर्षीय लड़की से दुष्कर्म