नोएडा के नशा मुक्ति केंद्र में भर्ती व्यक्ति की हत्या के आरोप में तीन और लोग गिरफ्तार
नोएडा के नशा मुक्ति केंद्र में भर्ती व्यक्ति की हत्या के आरोप में तीन और लोग गिरफ्तार.
नोएडा, । नोएडा के सेक्टर-113 थाना क्षेत्र के सेक्टर 112 में स्थित नशा मुक्ति केंद्र में भर्ती एक व्यक्ति की पीट-पीटकर हत्या करने के मामले में पुलिस ने सोमवार को तीन और लोगों को गिरफ्तार किया। इस मामले में नशा मुक्ति केंद्र के संचालक को पुलिस ने शनिवार को गिरफ्तार किया था। पुलिस के एक अधिकारी ने यह जानकारी दी।
पुलिस के प्रवक्ता ने बताया कि राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली के चंद्र विहार कॉलोनी निवासी सर्वजीत सिंह ने सेक्टर-113 थाने में शनिवार को शिकायत दर्ज कराई थी। सिंह का आरोप है कि उनका भाई इंद्रजीत सिंह (45) शराब के नशे का आदी था, इसलिए उसे सेक्टर 112 में स्थित विश्राम फाउंडेशन नामक नशा मुक्ति केंद्र में भर्ती कराया गया था।
अधिकारी ने बताया कि सिंह के अनुसार सात मार्च को सिंह और उनकी मां पीड़ित से मिलने सेक्टर-112 गए थे और तब वह ठीक था। उन्होंने बताया कि नौ मार्च को नशा मुक्ति केंद्र के संचालक अभिषेक ने उन्हें फोन कर बताया कि उनके भाई को मिर्गी का दौरा पड़ा और थोड़ी देर बाद उसकी मौत हो गई।
उन्होंने बताया कि अभिषेक ने उनके भाई के शव को उनके दिल्ली स्थित घर भेज दिया। जब उन्होंने शव को देखा तो सिर में चोट के निशान थे। उन्होंने बताया कि पुलिस ने शनिवार शाम को मामले के मुख्य आरोपी अभिषेक को गिरफ्तार कर उसके पास से हत्या में प्रयुक्त डंडा बरामद कर लिया। अन्य आरोपियों की तलाश में जुटी पुलिस ने सोमवार को हरियाणा के पानीपत निवासी मोनू कुवाड, दिल्ली निवासी शाकिर खान, उत्तर प्रदेश के मेरठ जिला निवासी सोनू को गिरफ्तार किया।
दीदार ए हिन्द की रिपोर्ट