नेहरू तारामंडल में लोगों ने उत्साह से देखा सूर्य ग्रहण..
नेहरू तारामंडल में लोगों ने उत्साह से देखा सूर्य ग्रहण..
नई दिल्ली, । राजधानी के तीनमूर्ति स्थित नेहरू तारामंडल में दिल्ली एनसीआर के विभिन्न स्कूलों से आए बच्चों व उनके परिजनों ने उत्साहपूर्वक सूर्य ग्रहण देखा। तारामंडल प्रशासन ने दर्शकों के लिए यह सुविधा नि:शुल्क उपलब्ध कराई थी। इस खगोलीय घटना को देखने के लिए न केवल बच्चे युवा बल्कि उनके परिजन भी आए थे। इसके लिए तारामंडल प्रशासन ने सोलर प्रोजेक्शन और टेलीस्कोप की व्यवस्था भी की थी। राजधानी में यह सूर्य ग्रहण शाम 4.29 बजे से सूर्यास्त 5.42 बजे तक रहा।
यहां पर पांच सोशल फिल्टर लोगों को देखने के लिए लगाए गए थे। प्रोग्राम मैनेजर प्रेरणा ने बताया कि यहां आए दर्शकों में इस खगोलीय घटना को देखने को लेकर काफी उत्साह था। तमाम तरह की भ्रांतियां भी लोगों के मन में थीं, जिसे बच्चों से अधिक उनके परिजनों ने पूछा। बताया कि इस खगोलीय घटना का आपके खाने-पीने पर कोई फर्क नहीं पड़ेगा। या इसे देखने से किसी तरह की दिक्कत नहीं है। हालांकि सूर्य को बिना सोलर फिल्टर के देखना खतरनाक है। राजधानी के रोहिणी से आए 7वीं के छात्र कुशल अग्रवाल ने बताया कि उसने अब तक इस तरह से टेलीस्कोप के माध्यम से सूर्य ग्रहण इतनी स्पष्टता से नहीं देखा था। यहां आकर इसे देखने का मौका मिला। अब मैं न केवल इसे ठीक से समझ पाया हूं, बल्कि ग्रहों की स्थिति के बारे में भी जान पाया।
दीदार ए हिन्द की रिपोर्ट