नेता डेरेक ओ ब्रायन कोरोना वायरस से संक्रमित
तृणमूल कांग्रेस के नेता डेरेक ओ ब्रायन कोरोना वायरस से संक्रमित
कोलकाता, 28 दिसंबर। तृणमूल कांग्रेस के वरिष्ठ नेता डेरेक ओ ब्रायन ने मंगलवार को कहा कि उनकी जांच में कोरोना वायरस संक्रमण की पुष्टि हुई है और अभी वह घर पर पृथक-वास में हैं।
ब्रायन राज्यसभा सदस्य हैं। उन्होंने पिछले तीन दिन में अपने संपर्क में आए लोगों से अनुरोध किया है कि लक्षण दिखने पर वह चिकित्सकीय परामर्श लें।
ब्रायन ने ट्वीट किया, ”कोविड से संक्रमित हूं और हल्के लक्षण हैं। घर पर पृथक-वास में हूं। पिछले तीन दिन में अगर आप मेरे संपर्क में आए हैं और आपको लक्षण हैं तो कृपया चिकित्सकीय परामर्श लें।
लिंक पर क्लिक कर पढ़िए ”दीदार ए हिन्द” की रिपोर्ट
पुलिस का ‘ड्रिंक एंड ड्राइव’ के खिलाफ अभियान